इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार, देश के शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध में रूस को ‘बिना शर्त समर्थन’ देने की बात कही है.
उत्तर कोरिया के दौरे पर पहुंचे रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ चर्चा के दौरान किम जोंग-उन ने उनसे कहा है कि ‘यूक्रेनी संकट के मूल कारणों से निपटने के लिए रूस के उठाए गए सभी क़दमों’ का वह समर्थन करते हैं.
पश्चिमी देशों के अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ लड़ाई में रूस की मदद के लिए 11,000 सैनिक भेजे हैं.
रूस ने फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर हमला किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच जंग जारी है.
वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें लावरोव किम जोंग-उन से हाथ मिलाते हुए और गले लगते हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-