• Tue. Jul 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूक्रेन के साथ समझौते के लिए रूस के पास 10 से 12 दिन: ट्रंप

Byadmin

Jul 28, 2025


राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा पाकिस्तान को गलतफ़हमी थी, उसे हमने दूर कर दिया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले और “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू की.

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के साथ कोई संघर्ष नहीं है. यह सभ्यता बनाम बर्बरता का संघर्ष है. अगर कोई हमारी संप्रभुता को नुकसान पहुंचाएगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “हमारी मूल प्रकृति बुद्ध की है, युद्ध की नहीं. हम आज भी कहते हैं कि समृद्ध पाकिस्तान हमारे हित में है.”

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार का रुख स्पष्ट है- बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते.”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने भी कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर रुका है, समाप्त नहीं हुआ है. पाकिस्तान अगर फिर कोई हरकत करता है, तो हम और भी कठोर कार्रवाई करेंगे.”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के मन में गलतफ़हमी थी, उसे हमने ऑपरेशन सिंदूर से दूर कर दिया. अगर कुछ बचा होगा तो उसे भी दूर कर देंगे.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी सरकार ने भी पाकिस्तान के साथ शांति स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए हैं. लेकिन बाद में, 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और 2025 के ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमने शांति स्थापित करने के लिए दूसरा रास्ता अपनाया है.”

राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारी नीति भगवान राम और भगवान कृष्ण से प्रेरित है, जो हमें शौर्य और धैर्य, दोनों सिखाती है. हमारी नीति स्पष्ट है.”

राजनाथ सिंह ने वीएस नायपाल को कोट करते हुए कहा, “उन्होंने सही ही लिखा था कि पाकिस्तान में होना एक कॉन्ट्रेस्टिंग रियलिटी है.”

“पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पागलपन नहीं, सोची समझी साजिश का हिस्सा है. यह एक टूलकिट है, जिसे पाकिस्तान और उसकी एजेंसियों ने एक नीति के तहत अपनाया हुआ है.”

By admin