• Tue. Jul 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

यूट्यूब की अपडेट पॉलिसी: कंटेट क्रिएटर्स पर क्या होगा असर?

Byadmin

Jul 15, 2025


यूट्यूब

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूट्यूब “रिपीटिशस कंटेंट” पॉलिसी में एक छोटा सा बदलाव कर रहा है (सांकेतिक तस्वीर)

ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म यूट्यूब अपनी मोनेटाइज़ेशन पॉलिसी को अपडेट कर रहा है. ये अपडेट यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (वायपीपी) के तहत होगा, यानी इसका मतलब है कि यूट्यूब से जो कंटेंट क्रिएटर्स जुड़े हैं, उनके लिए कुछ नियम अपडेट किए जा रहे हैं.

ये अपडेशन 15 जुलाई यानी मंगलवार से लागू हो जाएगा.

यूट्यूब का कहना है कि वो अपनी “रिपीटिशस कंटेंट” यानी बार-बार एक ही कंटेंट को दोहराने वाली पॉलिसी में एक छोटा सा अपडेट कर रहे हैं, जिससे यह साफ़ किया जा सके कि कौन सा कंटेंट दोहराया गया है या उसका बहुत ज़्यादा प्रोडक्शन किया गया है.

इस पॉलिसी का नाम भी बदल दिया गया है. पहले इसे ‘रिपीटिशस कंटेंट’ कहते थे, अब इसे ‘इनऑथेंटिक कंटेंट’ कहा जाएगा.

By admin