• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ये सिर्फ शतक नहीं, रिकॉर्ड्स का अंबार है… शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में काटा बवाल, कई दिग्गज छूटे पीछे – shubman gill scored outstanding century against england in manchester test and also scored 700 runs ind vs eng

Byadmin

Jul 27, 2025


शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में शतक ठोक दिया है। इसी के साथ गिल ने इस मुकाबले में 700 से ज्यादा रन अब बना दिए।

shubman (1)
शुभमन गिल की शानदार सेंचुरी
मैनचेस्टर: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन भिड़ रही है। इस मुकाबले को बचाने की जिम्मेदारी केएल राहुल और शुभमन गिल ने अपने कंधों पर ली। लेकिन केएल राहुल 90 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शुभमन गिल ने कमाल की बैटिंग करते हुए मैच में टीम इंडिया को बनाए रखा और 5वें दिन भारतीय कप्तान ने एक शानदार सेंचुरी ठोक दी है।

शुभमन गिल ने किया कमाल

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में अपनी कमाल की फॉर्म को जारी रखते हुए सीरीज की चौथी सेंचुरी लगी दी है। इस सीरीज में गिल ने 700 से ज्यादा रन ठोक दिए हैं और वो इस वक्त मैनचेस्टर में टीम इंडिया को बचाने की मशक्कत कर रहे हैं। वहीं कुल मिलाकर ये गिल के करियर की 9वीं टेस्ट सेंचुरी है। गिल ने इस शतक के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

  • 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971
  • 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
  • 4 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15
  • 4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025

कप्तानी का ये रिकॉर्ड टूटा

वहीं एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमेन जैसे बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गिल के अब बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक हो चुके हैं। हालांकि बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में अब गिल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतकों वाले कप्तान

  • 4 – सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48
  • 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
  • 4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
दीपेश शर्मा

लेखक के बारे मेंदीपेश शर्मा हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले दीपेश का पूरा बचपन खेलों में ही गुजरा है। खेलों की ही रुचि उन्हें खेल पत्रकारिता की पिच तक भी खींच लाई। 2021 में मीडिया डेब्यू हुआ और अब NBT ऑनलाइन में पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। स्टेट लेवल तक बैडमिंटन और कबड्डी खेला है और आज कल क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट और टेनिस की किताबें पढ़ना बेहद पसंद है और तमाम खेलों पर लिखने में रुचि रहती है। जिम और घूमना-फिरना बेहद पसंद है।और पढ़ें