शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दूसरी पारी में शतक ठोक दिया है। इसी के साथ गिल ने इस मुकाबले में 700 से ज्यादा रन अब बना दिए।

शुभमन गिल ने किया कमाल
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में अपनी कमाल की फॉर्म को जारी रखते हुए सीरीज की चौथी सेंचुरी लगी दी है। इस सीरीज में गिल ने 700 से ज्यादा रन ठोक दिए हैं और वो इस वक्त मैनचेस्टर में टीम इंडिया को बचाने की मशक्कत कर रहे हैं। वहीं कुल मिलाकर ये गिल के करियर की 9वीं टेस्ट सेंचुरी है। गिल ने इस शतक के साथ एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक
- 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971
- 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
- 4 – विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15
- 4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025
कप्तानी का ये रिकॉर्ड टूटा
वहीं एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमेन जैसे बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गिल के अब बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक हो चुके हैं। हालांकि बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में अब गिल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतकों वाले कप्तान
- 4 – सर डॉन ब्रैडमैन बनाम भारत, 1947/48
- 4 – सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79
- 4 – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025