जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने झुंझुनूं के सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा को एक सरपंच और स्कूल संचालक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद, पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है और 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह था मामला
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरतगढ़ कस्बे में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दिनदहाड़े काकोड़ा सरपंच संदीप डैला और निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला पर बोलेरो, पिकअप और कैंपर सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। सरपंच किसी तरह बच निकले, लेकिन कॉलेज संचालक को बुरी तरह पीटा गया। ओला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना का 1 मिनट 4 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके चलते आईजी अजयपाल लांबा ने सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीणा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
आईजी लांबा का एक्शन मोड में
वीडियो वायरल होते ही जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लांबा ने सूरजगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया। आपको बता दें, सात दिन पहले ही आईजी लांबा ने सीकर के अजीतगढ़ SHO मुकेश सेपट को महिला किडनैप केस में ढिलाई पर सस्पेंड किया था। यानी लांबा पूरी तरह एक्शन मोड में हैं।
हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 12 नामजद आरोपी
इधर सूरजगढ़ मामले को झुंझुनूं एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि दो हिस्ट्रीशीटर जले सिंह और सुरेश को हिरासत में लिया गया है। हत्या के प्रयास, मारपीट, तोडफ़ोड़ और आपराधिक षड्यंत्र जैसी धाराओं में 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस की 9 टीमें फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही हैं।
सीसीटीवी और फॉरेंसिक टीम सक्रिय
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में हमलावर साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कुछ की पहचान कर ली है। फॉरेंसिक टीम ने भी अहम सबूत जुटाए हैं। प्रशासन ने एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है।