• Sat. Sep 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे वोट डालने के बाद बोले- यह श्रीलंका के लिए बदलाव का समय

Byadmin

Sep 21, 2024


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, X/Randhir Jaiswal

इमेज कैप्शन, अमेरिकी दौरे पर रवाना होते पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार तड़के अमेरिका के लिए रवाना हो गए
हैं. इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी छठी क्वाड लीडर्स समिट में हिस्सा
लेंगे.

इसके अलावा वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ की बैठक में शामिल होंगे.

पीएम मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले कहा, “मैं क्वाड समिट
में राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री
अल्बनीज़ और प्रधानमंत्री किशिदा से मिलने के लिए उत्सुक हूं.”

उन्होंने कहा,
“यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले
समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है.”

भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति बाइडन
के साथ मेरी बैठक अपने लोगों के फायदे और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका वैश्विक
रणनीतिक साझेदारी को बेहतर बनाने पर ज़ोर देगी.”

अमेरिका दौरे के दौरान पीएम मोदी भारतीय प्रवासियों और अमेरिकी
बिज़नेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे.

By admin