• Mon. Jul 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

रूस, चीन और अमेरिका में आर्कटिक पर कब्जे़ की होड़ कितनी ख़तरनाक

Byadmin

Jul 14, 2025


आर्कटिक

इमेज स्रोत, Mario Hoppmann

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इस साल मई के अंत में आर्कटिक का दौरा किया और आइसलैंड के साथ मिलकर एक नई संयुक्त योजना का एलान किया.

उत्तरी ध्रुव में हाल के दिनों में तनाव बढ़ता जा रहा है. एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड को हासिल करना चाहते हैं, तो दूसरी तरफ रूस आर्कटिक में अपने सैन्य ठिकानों का आधुनिकीकरण कर रहा है.

वहीं चीन के बर्फ तोड़ने वाले जहाज़ आर्कटिक के इलाक़े में नए समुद्री मार्ग खोल रहे हैं और जासूसों की पहचान उजागर हो रही है.

लेकिन जैसे-जैसे दुनिया के सबसे ठंडे इलाक़ों में से एक में संघर्ष तेज़ हो रहा है, एक नाज़ुक सुरक्षा संतुलन के टूटने का जोखिम भी दिखाई दे रहा है.

इन हालातों ने हथियारों की एक नई होड़ शुरू कर दी है.

By admin