• Mon. Sep 30th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

लेबनान के पीएम बोले- इसराइली हवाई हमलों से लाखों लोग बेघर

Byadmin

Sep 30, 2024


लेबनान में रविवार को हुए हमलों में 50 लोगों की मौत हुई है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लेबनान में रविवार को हुए हमलों में 50 लोगों की मौत हुई है

लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि इसराइल
के लगातार जारी हवाई हमलों की वजह से पूरे देश में 10 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित
होना पड़ा है.

प्रधानमंत्री नाजिब मिकाती ने कहा, “ये अभी तक का हुआ सबसे बड़ा विस्थापन है.”

वहीं लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि रविवार को हुए
हवाई हमलों में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

हालांकि, हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी इसराइल में और रॉकेट दागे हैं. दो
दिन पहले इसराइल ने बेरूत में हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह को मार दिया था.

दूसरी ओर इसराइल ने कहा है कि उसने यमन में
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को ‘बड़े
पैमाने’
पर निशाना बनाया है.

हिज़्बुल्लाह ने रविवार को पुष्टि की थी कि
इसराइली हवाई हमलों में उसके टॉप सैन्य कमांडर अली कराकी और वरिष्ठ धर्म गुरु
शेख़ नाबिल क़ौक की मौत हुई है.

इसराइली सेना के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हर्ज़ी
हलेवी ने कहा है, “हमें हिज़्बुल्लाह पर मज़बूती से चोट करने की
ज़रूरत है.”

लेबनान के प्रधानमंत्री मिकाती ने कहा है कि हवाई हमलों की वजह से
बेरूत और दक्षिणी सीमा से लगे इलाक़ों समेत देश के दूसरे हिस्सों से लोगों को
भागने पर मजबूर होना पड़ा है.

लेबनान में बीबीसी संवाददाताओं ने बताया है कि स्थानीय प्रशासनों को
हर किसी को सुरक्षित छत और अस्पताल मुहैया कराने में काफ़ी दबाव महसूस हो रहा है.

By admin