• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धमाके, तीन की मौत और 100 से अधिक ज़ख़्मी

Byadmin

Sep 18, 2024


सिडोन की एक फ़ोन की दुकान से निकलता धुआं

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सिडोन की एक फ़ोन की दुकान से निकलता धुआं

लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजर धमाकों के एक दिन बाद फिर से धमाके हुए हैं. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये धमाके वॉकी-टॉकी और कुछ पुराने पेजरों में हुए हैं.

इन पेजरों को हिज़्बुल्लाह के लड़ाके इस्तेमाल करते थे. ताज़ा धमाकों में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वॉकी-टॉकी में हुए ताज़ा धमाकों में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी नेशनल न्यूज़ एजेंसी (एनएनए) ने बताया है कि दक्षिणी बेका वैली के सोहमर शहर में ‘डिवाइसेस’ में हुए धमाकों की वजह से तीन लोगों की मौत हुई है.

By admin