• Tue. Jul 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लॉर्ड्स टेस्ट: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ हार के बाद क्या बोले शुभमन गिल?

Byadmin

Jul 14, 2025


लॉर्ड्स टेस्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की टीम 22 रनों से हार गई है. इसके साथ ही पांच मैचों की सिरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है.

193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पांचवें दिन पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 170 रनों पर ऑल आउट हो गई. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.

मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 192 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और उसने भारत को जीत के लिए 193 रनों का टारगेट दिया था.

भारतीय बल्लेबाज़ों के अच्छे फ़ॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि भारत के लिए ये लक्ष्य हासिल करना बहुत बड़ी चुनौती नहीं होगी, लेकिन चौथे दिन ही भारत ने 58 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे और मैच में भारत की पकड़ कमज़ोर पड़ गई.

By admin