• Sat. Jul 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

लॉर्ड्स टेस्ट: बुमराह का कमाल लेकिन नहीं मनाया जश्न, अब बल्लेबाज़ों के आगे है चुनौती

Byadmin

Jul 12, 2025


जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट लिए

लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन भले ही रफ़्तार के लिहाज़ से धीमा रहा हो, लेकिन यह क्रिकेट के उन सभी रंगों से भरपूर था जो इस खेल को बेमिसाल बनाते हैं.

यह सिर्फ़ स्कोर की बात नहीं थी, यह मैदान पर चल रही एक जटिल मानसिक लड़ाई थी, जिसमें धैर्य, तकनीक और मनोबल की परीक्षा हुई.

जसप्रीत बुमराह की सधी हुई गेंदबाज़ी, जो रूट की शालीन लेकिन निर्णायक शतकीय पारी और इंग्लैंड के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज़ों की जुझारू बल्लेबाज़ी ने मिलकर इस दिन को बेहद ख़ास बना दिया.

दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत 145/3 तक पहुंचा, लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी के 387 रनों के मुक़ाबले भारत अब भी 242 रन पीछे है.

By admin