• Fri. Sep 20th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ को लागू करने में सरकार के सामने क्या मुश्किलें आ सकती हैं?

Byadmin

Sep 20, 2024


कश्मीर विधानसभा चुनाव में वोटिंग- साल 2024

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वन नेशन वन इलेक्शन से केंद्र और राज्य के बीच भी खींचतान की आशंका जताई जा रही है

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बनाई उच्च स्तरीय कमेटी की सिफ़ारिशों को मंज़ूर कर लिया है. यह कमेटी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई थी.

केंद्र सरकार का दावा है कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ चुनाव सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है.

कमेटी के प्रस्तावों के मुताबिक़ भारत में ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लागू करने के लिए दो बड़े संविधान संशोधन की ज़रूरत होगी. इसके तहत पहले संविधान के अनुच्छेद 83 और 172 में संशोधन करना होगा.

लेकिन मौजूदा लोकसभा में बीजेपी के पास 240 सीटें ही हैं और मोदी सरकार को बहुमत के लिए सहयोगी दलों के समर्थन की ज़रूरत है और ये सरकार के लिए बहुत आसान नहीं दिखता है.

By admin