इमेज स्रोत, Subrat Kumar Pati
भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में भर्ती छात्रा की मौत हो गई है.
शनिवार को बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में इस छात्रा ने एक अध्यापक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की कोशिश की थी.
छात्रा को गंभीर हालत में भुवनेश्वर एम्स में भर्ती करवाया गया था.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी दोषियों के ख़िलाफ़ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
प्रिंसिपल गिरफ्तार
इससे पहले सोमवार को पुलिस ने प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को गिरफ्तार किया था. इस केस में मुख्य अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एम्स भुवनेश्वर में छात्रा से मुलाकात की थी. उन्होंने डॉक्टरों और छात्रा के माता-पिता से बातचीत की थी.
परिवार का आरोप
छात्रा के परिवार का आरोप है कि बीते कई महीनों से उसके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा था और उसने इसके ख़िलाफ़ कॉलेज प्रशासन से शिकायत भी की थी. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रा ने ऐसा कदम उठाया.
परिवार का आरोप था कि प्रिंसिपल ने सही समय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उनका कहना था कि कॉलेज की आंतरिक जांच कमेटी ने भी अभियुक्त अध्यापक को बचाने की कोशिश की.
इससे पहले, पुलिस ने इस मामले के मुख्य अभियुक्त विभागाध्यक्ष समीर साहू को गिरफ़्तार कर लिया है.
(आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 1800 233 3330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)