Bihar Assembly Monsoon Session 2025 : बिहार विधानसभा में बुधवार को राजद विधायक भाई वीरेंद्र के आपत्तिजनक बयान से भारी हंगामा हुआ। स्पीकर नंद किशोर यादव ने भाई वीरेंद्र के ‘विधानसभा किसी के @!@## की नहीं है’ कहने पर कड़ी आपत्ति जताई।

क्या कहा भाई वीरेंद्र ने
नंद किशोर यादव इतनी बुरी तरह से नाराज हुए- कहा कि तेजस्वी पहले खेद प्रकट कराएं तभी सदन चलेगा। अब सवाल ये कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि नंद किशोर यादव राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर भड़क गए। दरअसल भाई वीरेंद्र ने सदन में आपत्तिजनक बात कह दी। उन्होंने कहा कि- विधानसभा किसी के @!@## की नहीं है। इसके बाद नंद किशोर यादव भारी नाराज हो गए। उन्होंने तेजस्वी यादव से कहा कि नंद किशोर यादव माफी मांगें।

भाई वीरेंद्र के बयान पर जबरदस्त बवाल
इतना बोलने के बाद भी भाई वीरेंद्र माफी मांगने को तैयार नहीं हुए। इस बीच तेजस्वी ने कुछ कहने की कोशिश की तो नंद किशोर यादव ने साफ कह दिया बिना माफी मांगे सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। इस बीच भी विपक्ष के सदस्य चुप होने को तैयार नहीं हुए। हालांकि तेजस्वी ने बीच में एक बार रुक कर अपनी पार्टी के सदस्यों को कुछ कहने की कोशिश की। लेकिन उनकी कोशिश भी नाकाम चली गई।
सदन से उठ कर चले गए स्पीकर
आखिर में एक बार फिर से नंद किशोर यादव ने तेजस्वी यादव को मौका दिया कि वो भाई वीरेंद्र से सदन में माफी मंगवा दें। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। हाल ये हुआ कि आखिर में नंद किशोर यादव ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी और उठ कर चले गए।