• Thu. Jul 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘वेस्टआर्कटिका’ कहां है, ग़ाज़ियाबाद में कैसे एक शख़्स चला रहा था फ़र्ज़ी दूतावास

Byadmin

Jul 23, 2025


एसटीएफ़ एसएसपी सुशील घुले

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, एसटीएफ़ एसएसपी सुशील घुले ने फ़र्ज़ी दूतावास की पूरी जानकारी दी है

उत्तर प्रदेश एसटीएफ़ की नोएडा यूनिट ने मंगलवार 22 जुलाई को ग़ाज़ियाबाद में एक व्यक्ति को फ़र्ज़ी दूतावास चलाने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

अभियुक्त़ ख़ुद को वेस्टआर्कटिका, सबोरगा, पॉलविया और लोडोनिया जैसे तथाकथित देशों का राजदूत बताकर लोगों से संपर्क करता था.

एसटीएफ़ एसएसपी सुशील घुले के मुताबिक़, “वह ख़ुद को वेस्टआर्कटिका, सबोरगा, पॉलविया, लोडोनिया और कुछ ‘देशों’ का राजदूत बताकर लोगों से संपर्क करता था. उसके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. बरामद गाड़ियों पर डिप्लोमैटिक स्टाइल की फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगी हुई थीं, जिन्हें किसी अधिकृत एजेंसी से मंज़ूरी नहीं मिली थी.”

पुलिस का कहना है कि हर्षवर्धन जैन नाम के इस व्यक्ति ने ग़ाज़ियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में एक किराए का मकान लिया था, जहां से वह कथित रूप से फ़र्ज़ी दूतावास संचालित कर रहा था.

By admin