अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों की धरती पर वापसी में देरी हो रही है, जो पहले 10 जुलाई को निर्धारित थी।

बताया जा रहा है कि Axiom 4 मिशन के क्रू की धरती पर वापसी में 3-4 दिन की देरी की कई संभावित वजहें हैं, जो तकनीकी और मौसमी कारकों से जुड़ी हैं। बता दें कि इस मिशन की शुरुआत 25 जून को हुई, जब स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ‘ग्रेस’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।
14 जुलाई को भी वापसी कंफर्म नहीं
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने एक मीडिया एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि उसके अंतरिक्ष यात्री स्टावोस उजनांस्की – विश्व्स्की और इसके साथ ही पूरी टीम की वापसी 14 जुलाई से पहले नहीं होगी। एजेंसी ने यह भी कहा कि यह तारीख फिलहाल अस्थायी है। और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के अनडॉकिंग शेड्यूल और पृथ्वी पर अनुकूल लैंडिंग परिस्थितियों पर निर्भर करती है।
गुजरात के ऊपर से गुजरा स्पेस स्टेशन
इस बीच गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर के आसमान से ऊपर से गुरुवार शाम 7:30 पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गुजरा। इसे छह मिनट तक जमीन से देखा जा सकता था। इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद ने यूट्यूब का लाइव लिंक जारी किया, जिसे सैकड़ों लोगो ने लाइव देखा।