• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शुभांशु शुक्ला की वापसी में मौसम बना बाधा! 14 जुलाई से पहले नहीं लौट पाएंगे पृथ्वी पर – weather became an obstacle in shubhanshu shuklas return from international space station

Byadmin

Jul 11, 2025


अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों की धरती पर वापसी में देरी हो रही है, जो पहले 10 जुलाई को निर्धारित थी।

subhanshu shukla
शुभांशु शुक्ला

हेमवती राजौरा, नई दिल्ली: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद भारत के अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन अन्य साथी 14 जुलाई से पहले धरती पर वापस नहीं लौट पाएंगे। पहले शुभांशु शुक्ला को 10 जुलाई तक मिशन खत्म करने के बाद वापस धरती पर लौटना था। लेकिन किन्हीं कारणों से यह संभव नहीं हो सका। यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने संकेत दिया है कि उनकी वापसी 14 जुलाई से पहले संभव नहीं है।

बताया जा रहा है कि Axiom 4 मिशन के क्रू की धरती पर वापसी में 3-4 दिन की देरी की कई संभावित वजहें हैं, जो तकनीकी और मौसमी कारकों से जुड़ी हैं। बता दें कि इस मिशन की शुरुआत 25 जून को हुई, जब स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ‘ग्रेस’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

14 जुलाई को भी वापसी कंफर्म नहीं

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने एक मीडिया एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि उसके अंतरिक्ष यात्री स्टावोस उजनांस्की – विश्व्स्की और इसके साथ ही पूरी टीम की वापसी 14 जुलाई से पहले नहीं होगी। एजेंसी ने यह भी कहा कि यह तारीख फिलहाल अस्थायी है। और ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के अनडॉकिंग शेड्यूल और पृथ्वी पर अनुकूल लैंडिंग परिस्थितियों पर निर्भर करती है।

गुजरात के ऊपर से गुजरा स्पेस स्टेशन

इस बीच गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर के आसमान से ऊपर से गुरुवार शाम 7:30 पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गुजरा। इसे छह मिनट तक जमीन से देखा जा सकता था। इसके लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद ने यूट्यूब का लाइव लिंक जारी किया, जिसे सैकड़ों लोगो ने लाइव देखा।

अक्षय श्रीवास्तव

लेखक के बारे मेंअक्षय श्रीवास्तवअक्षय श्रीवास्तव NBT डिजिटल में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वह करंट अफेयर्स के अलावा इंटरनेशनल और क्राइम जैसे विषयों पर लिखना पसंद करते हैं। उन्हें ग्राउंड रिपोर्टिंग में भी रुचि है। NBT से पहले अक्षय ने आज तक डिजिटल में 3 साल से ज्यादा की पारी पूरी की। दैनिक भास्कर के साथ उन्होंने डिजिटल मीडिया में कदम रखा, इससे पहले वह दैनिक हरिभूमि और राज एक्सप्रेस जैसे मध्य प्रदेश से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अक्षय को पत्रकारिता के क्षेत्र में 9 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बैचलर और मास्टर्स डिग्री हासिल की है। अक्षय को घूमने और उपन्यास पढ़ने का शौक है।और पढ़ें