• Wed. Jul 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

शेफ़ाली जरीवाला की मौत के बाद से चर्चा में आया एंटी एजिंग ट्रीटमेंट क्या है?

Byadmin

Jul 1, 2025


शेफ़ाली जरीवाला

इमेज स्रोत, shefalijariwala/Insta

इमेज कैप्शन, बीती 27 जून को अभिनेत्री शेफ़ाली जरीवाला का निधन हुआ था

महज़ 42 साल की उम्र में अभिनेत्री शेफ़ाली जरीवाला की अचानक मौत की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है.

उनकी मौत की जांच में जुटे कुछ पुलिस अधिकारियों ने ये कहा है कि शेफ़ाली एंटी-एजिंग टैबलेट्स समेत कई दवाइयां ले रही थीं. संभवतः ये दवाइयां ख़ाली पेट लेने की वजह से उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से ये बताया कि 27 जून की दोपहर शेफ़ाली ने एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवतः एंटी-एजिंग इंजेक्शन था.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “उनका ब्लड प्रेशर तेज़ी से गिरा और उन्हें ठिठुरन होने लगी. इसके बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए.”



By admin