• Mon. Jul 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

संसद में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की तीखी बहस, जानिए कौन-कौन बोलेगा – parliament monsoon session 16 hour debate operaton sindoor loksabha who will speak know full list

Byadmin

Jul 28, 2025


Operation Sindoor Debate Loksabha: संसद के मॉनसून सत्र में आज ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में मैराथन बैठक होने जा रही है। इसके लिए सरकार और विपक्ष पूरी तरह से तैयार हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरूआत करेंगे। जानिए विपक्ष की ओर से कौन-कौन चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।

हाइलाइट्स

  • संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर आज मैराथन बहस
  • राजनाथ सिंह करेंगे बहस की शुरुआत, जानिए कौन-कौन बोलेगा
  • ट्रंप के मध्यस्थता दावे पर विपक्ष की ओर से उठाए जा सकते हैं सवाल
loksabha debate operation sindoor
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में तीखी बहस आज
नई दिल्ली: 21 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामेदार रहा है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी। ऐसे में 28 जुलाई यानी आज का दिन बेहद अहम है। संसद के मॉनसून सत्र में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की तीखी बहस शुरू हो रही है। सबसे पहले लोकसभा में इस पर चर्चा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बिजनेस एडवाइजरी कमिटी ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा कराने का फैसला लिया है।विपक्ष कई मुद्दों पर बात करना चाहता था। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर सहमति पहले बनी। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार को पत्र लिखकर संसद के मॉनसून सत्र से पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने की मांग की थी। संसद में होने वाली ऑपरेशन सिंदूर की बहस के दौरान कौन-कौन अपनी बात रखेंगे। किन मुद्दों को उठाया जा सकता है, जानिए अपडेट।

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में ये दिग्गज लेंगे हिस्सा

  • ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सोमवार को बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस का इस्तेमाल विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
  • टीडीपी के सांसद लावू श्रीकृष्ण देवरायलू और जीएम हरीश बालायोगी भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं। पार्टी को बोलने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया है।
  • विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, मनीष तिवारी अपनी बात रखेंगे।
  • समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी की सुप्रिया सुले और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बोलने वालों में शामिल होंगे।
  • ऑपरेशन सिंदूर पर बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल हुए एनडीए के नेता भी बहस में हिस्सा ले सकते हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों ने अलग-अलग देशों की यात्रा की थी।

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की बड़ी बातें

  • ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सोमवार यानी आज 16 घंटे चर्चा होगी। राज्यसभा में मंगलवार को भी इतनी ही देर तक चर्चा का फैसला लिया गया है।
  • ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान, विपक्ष सरकार से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावों का मुद्दा भी उठा सकता है।
  • इस बीच, विपक्षी INDIA गठबंधन के नेता मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते की रणनीति पर चर्चा करने के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे मिलेंगे।
  • विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस के दौरान मौजूद रहें। पीएम मोदी पिछले हफ्ते दो देशों की यात्रा पर थे।
  • किरेन रिजिजू ने बहस से पहले विपक्ष से ‘सदन को बाधित न करने’ का अनुरोध किया है। मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामें और स्थगन भरा रहा। रिजिजू ने कहा कि अगर संसद नहीं चलती है तो यह देश के लिए नुकसान है।
रुचिर शुक्ला

लेखक के बारे मेंरुचिर शुक्लारुचिर शुक्ला फरवरी 2020 से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े हैं। पहले न्यूज एजेंसी, फिर टीवी जर्नलिज्म के बाद डिजिटल मीडिया में कदम रखा। करीब 10 साल से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हैं। पॉलिटिक्स, क्राइम, पॉजिटिव हर तरह की खबरों में खास रूचि है। सीखने-समझने का क्रम लगातार जारी है।और पढ़ें