लोकसभा में केरल के कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में कथित मानव तस्करी और जबरन मतांतरण के आरोप में जेल में बंद दो कैथोलिक ननों की रिहाई के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कांग्रेस सदस्य केसी वेणुगोपाल के. फ्रांसिस जार्ज के. सुरेश और हिबी ईडन ने इस घटना को बेहद परेशान करने वाला और चौंकाने वाला बताया।
पीटीआई, नई दिल्ली। लोकसभा में केरल के कांग्रेस सदस्यों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में कथित मानव तस्करी और जबरन मतांतरण के आरोप में जेल में बंद दो कैथोलिक ननों की रिहाई के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की।
कांग्रेस सांसदों ने उठाए सवाल
शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कांग्रेस सदस्य केसी वेणुगोपाल, के. फ्रांसिस जार्ज, के. सुरेश और हिबी ईडन ने इस घटना को ”बेहद परेशान करने वाला और चौंकाने वाला” बताया क्योंकि ‘नन निर्दोष थीं और कैंसर रोगियों को उपचारात्मक देखभाल प्रदान करके सामाजिक कार्य कर रही थीं।’
इस मुद्दे पर राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के विरोध-प्रदर्शन की विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने निंदा की है और आरोप लगाया है कि कानून बनाने वाले ही कानून तोड़ने वालों को बचाने के लिए उनके साथ खड़े हैं।
केरल भाजपा प्रमुख के बयान से नाराजगी
केरल में संघ के एक प्रमुख संगठन ‘हिंदू ऐक्य वेदी’ ने केरल भाजपा प्रमुख राजीव चंद्रशेखर के इस बयान पर नाराजगी जताई है कि गिरफ्तार की गईं नन किसी मानव तस्करी या जबरन मतांतरण के प्रयास में शामिल नहीं थीं।
गौरतलब है कि प्रीति मेरी और वंदना फ्रांसिस के साथ सुकमन मंडावी को 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के एक स्थानीय कार्यकर्ता की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। कार्यकर्ता ने उन पर नारायणपुर की तीन लड़कियों का जबरन मतांतरण कराने और उनकी तस्करी करने का आरोप लगाया था।
ननों के साथ मारपीट की गई- कांग्रेस
उधर, वेणुगोपाल ने कहा कि बजरंग दल के सदस्यों ने ननों के साथ मारपीट की और उन पर धर्मांतरण और मानव तस्करी का ”झूठा आरोप” लगाया। दोनों ननों को आगरा जाते समय दुर्ग रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
ननों की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का समर्थन किया
दूसरी ओर, दुर्ग से भाजपा सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस सांसदों पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाया और ननों की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का समर्थन किया। केरल कैथोलिक बिशप्स काउंसिल के अध्यक्ष कार्डिनल बेसिलियोस क्लीमिस ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा को आगाह किया कि कोई भी संभावित मित्रता ननों के लिए न्याय सुनिश्चित करने पर निर्भर करेगी।