• Fri. Jul 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सऊदी अरब और कुवैत में झारखंड के दो प्रवासी मज़दूरों की मौत, शवों का इंतज़ार

Byadmin

Jul 4, 2025


प्रवासी मज़दूर

इमेज स्रोत, Sartaj Alam

इमेज कैप्शन, सऊदी अरब और कुवैत में झारखंड के प्रवासी मज़दूरों धनंजय महतो और रामेश्वर महतो की मौत हो गई

सऊदी अरब और कुवैत में दो भारतीय मज़दूरों की मौत के बाद झारखंड के उनके गाँव में शवों का इंतज़ार किया जा रहा है.

इनमें से एक मज़दूर की मौत हुए 40 दिन हो चुके हैं जबकि दूसरे की मौत भी क़रीब 20 दिन पहले हुई थी. इनका शव आज तक परिवार वालों तक नहीं पहुँचा है.

यह मामला हज़ारीबाग ज़िले के बिष्णुगढ़ प्रखंड स्थित जोबर पंचायत के बनखार्रो गाँव का है.

यहाँ के एक प्रवासी मज़दूर धनंजय महतो की मौत सऊदी अरब में 24 मई 2025 को हो गई थी. वहीं 15 जून को दूसरे प्रवासी रामेश्वर महतो ने कुवैत के एक अस्पताल में आख़िरी सांस ली थी.

By admin