Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सांप शिवलिंग में जाकर लिपट गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Kanker News: शिवलिंग पर जाकर बैठ गया सांप, नजारा देखकर हैरान हो गए लोग
दरअसल, मामला कांकेर जिले के चारामा नगर के वार्ड क्रमांक 12 का है। यहां स्थिति एक नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में सावन महीने में अनोखा नजारा देखने को मिला। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास कुछ सपेरे लोग बैठकर तमाशा दिखा रहे थे इसी दौरान एक सांप शिवलिंग की जाकर लिपट गया।
सपेरे ने खोला पिटारा
स्थानीय लोगों के अनुसार, मंदिर के बाहर कुछ सपेरे बैठे थे और सांपों का खेल दिखा रहे थे। इसी दौरान एक सपेरा मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद भक्तों ने सांप के करतब दिखाने को कहा। लोगों की बात सुनकर सपेरे ने जैसे ही अपने पिटारे से खोला और सांप रेंगते हुए सीधे शिवलिंग पर पहुंच गया। सपेरा बीन बजाता रहा लेकिन सर्प शिवलिंग की तरफ आगे बढ़ता गया।
थोड़ी देर बाद सांप शिवलिंग से जाकर चिपक गया। इस दौरान वहां लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि सांप काफी देर तक शिवलिंग के ऊपर बैठा रहा। उसके बाद सपेरा सांप को लेकर वहां से चला गया। हालांकि इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। वायरल वीडियो किस दिन का है इसके बारे में जानकारी नहीं है। लोगों का कहना है कि सावन के महीने में ऐसा नजारा देखने सौभाग्य की बात है।
पूरे प्रदेश में धार्मिक माहौल
सावन के महीने में पूरे प्रदेश में धार्मिक माहौल देखने को मिल रहा है। सावन सोमवार के अलावा हर दिन बड़ी संख्या में भक्त शिव मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ कर रहे हैं। मंदिरों के बाहर भजन कीर्तिन हो रहे हैं।