Saap Video News: उदयपुर के एक होटल के गार्डन में कोबरा सांपों का झुंड मिलने से दहशत फैल गई। गार्डन में अट्ठारह छोटे और एक बड़ा कोबरा सांप दिखा। होटल स्टाफ ने तुरंत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचित किया। पढ़ें सावन के सोमवार को सांपों की ये कहानी…

रेस्क्यू टीम ने पकड़े सभी सांप, जंगल में छोड़ा
सूचना मिलते ही वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कबाड़ हटाते ही एक-एक कर सभी 18 छोटे कोबरा और एक बड़ा कोबरा बाहर निकले। सभी बच्चे हाल ही में अंडों से निकले हुए थे। डॉ. चौहान ने सावधानीपूर्वक सभी सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
कोबरा के स्वभाव में दिखा बदलाव, बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाया
डॉ. चौहान के अनुसार कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता है। सामान्यतः कोबरा कई बार अपने बच्चों को नुकसान पहुंचा देता है, लेकिन इस मामले में बड़ा कोबरा शांत रहा और बच्चों को कोई हानि नहीं पहुंचाई। यह एक दुर्लभ दृश्य था।
होटल प्रबंधन ने जताई राहत, दी साफ-सफाई की सलाह
होटल प्रबंधन ने बताया कि गार्डन में लंबे समय से कबाड़ जमा था, जहां यह सांप बसे थे। यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेस्क्यू टीम ने बारिश के मौसम में कबाड़ और गीली जगहों की नियमित सफाई की सलाह दी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।