• Tue. Jul 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

सावन, सोमवार और नागराज… उदयपुर के होटल में एकसाथ प्रकट हुए 19 कोबरा, जिसने देखा हो गई सांप सूंघन जाने जैसी हालत – cobra family rescued from udaipur hotel mother cobra and 18 babies safely relocated to forest

Byadmin

Jul 21, 2025


Saap Video News: उदयपुर के एक होटल के गार्डन में कोबरा सांपों का झुंड मिलने से दहशत फैल गई। गार्डन में अट्ठारह छोटे और एक बड़ा कोबरा सांप दिखा। होटल स्टाफ ने तुरंत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचित किया। पढ़ें सावन के सोमवार को सांपों की ये कहानी…

udaipur Saap Video News
उदयपुर में निकले एकसाथ 19 कोबरा सांप।
उदयपुर: शहर के सेवाश्रम इलाके में स्थित एक होटल के गार्डन से अचानक कोबरा सांपों का झुंड निकलने से हड़कंप मच गया। गार्डन में पड़े कबाड़ के पीछे से एक साथ 18 छोटे कोबरा और उनके साथ एक बड़ा कोबरा दिखाई दिया। बड़ा कोबरा अपने बच्चों के साथ फन फैलाए बैठा था। सांपों का यह नजारा देख होटल स्टाफ के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचना दी।

रेस्क्यू टीम ने पकड़े सभी सांप, जंगल में छोड़ा

सूचना मिलते ही वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कबाड़ हटाते ही एक-एक कर सभी 18 छोटे कोबरा और एक बड़ा कोबरा बाहर निकले। सभी बच्चे हाल ही में अंडों से निकले हुए थे। डॉ. चौहान ने सावधानीपूर्वक सभी सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

कोबरा के स्वभाव में दिखा बदलाव, बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाया

डॉ. चौहान के अनुसार कोबरा सांप एक बार में 12 से 20 अंडे देता है। सामान्यतः कोबरा कई बार अपने बच्चों को नुकसान पहुंचा देता है, लेकिन इस मामले में बड़ा कोबरा शांत रहा और बच्चों को कोई हानि नहीं पहुंचाई। यह एक दुर्लभ दृश्य था।

होटल प्रबंधन ने जताई राहत, दी साफ-सफाई की सलाह

होटल प्रबंधन ने बताया कि गार्डन में लंबे समय से कबाड़ जमा था, जहां यह सांप बसे थे। यदि समय रहते रेस्क्यू नहीं होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेस्क्यू टीम ने बारिश के मौसम में कबाड़ और गीली जगहों की नियमित सफाई की सलाह दी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

सम्ब्रत चतुर्वेदी

लेखक के बारे मेंसम्ब्रत चतुर्वेदीनवभारत टाइम्स डिजिटल के सहायक समाचार संपादक। पत्रकारिता में राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, नेटवर्क18 जैसी संस्थाओं के बाद टाइम्स इंटरनेट तक 20 साल का सफर। देश-प्रदेश, खेल और शिक्षा, कला एवं संस्कृति जगत में खास रुचि। डिजिटल माध्यम के नए प्रयोगों में दिलचस्पी के साथ सीखने की सतत ललक…और पढ़ें