• Tue. Jul 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

स्विट्ज़रलैंड के पास दुनिया में सबसे ज्यादा परमाणु बंकर क्यों हैं और अब उनकी चर्चा किसलिए?

Byadmin

Jul 21, 2025


स्विट्ज़रलैंड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्विट्ज़रलैंड ने नागरिक सुरक्षा का कल्चर विकसित किया है

“अगर आप शांति चाहते हैं, तो आपको जंग के लिए तैयार रहना चाहिए.”

कम से कम यूरोपीय देश स्विट्ज़रलैंड के संदर्भ में यह कथन सटीक बैठता है.

स्विस आल्प्स की मज़बूत चट्टानों को गहराई तक खोदा गया है. इनमें सैकड़ों परमाणु रोधी बंकरों के अलावा नागरिक और सैन्य सुरंगों का एक जाल छिपा हुआ है.

इन बंकरों के प्रवेश द्वार टीलों के नीचे बने हैं. यहां ऐसी इमारतें हैं जो दिखने में आम घर जैसी लगती हैं, लेकिन असल में वे दो मीटर ऊंची कंक्रीट की दीवारें हैं, जिनमें राइफलें तैनात करने के लिए छेद बनाए गए हैं.

By admin