• Tue. Sep 24th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हमारी चौथी बार सरकार बने चाहे नहीं… नितिन गडकरी ने आठवले पर ये क्या कह दिया! – nitin gadkari statement on ramdas-athawale in nagpur

Byadmin

Sep 23, 2024


नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान काफी चर्चा में है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारी चौथी बार सरकार बनने की गारंटी नहीं है, लेकिन कोई भी सरकार आए रामदास अठावले का फिर से मंत्री बनना तय है। रामदास अठावले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख हैं और वो एनडीए की तीनों सरकार में मंत्री रहे हैं।

मंच पर मौजूद थे रामदास अठावले

गडकरी ने ये बयान महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मंच पर मौजूद थे। बाद में गडकरी ने सफाई देते हुए कहा कि वह तो बस मजाक कर रहे थे। इससे पहले आठवले ने विश्वास जताया था कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो उनका यह सिलसिला जारी रहेगा।

अठावले ने महाराष्ट्र में मांगी 10-12 सीटें

आठवले ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी RPI (A), जो महाराष्ट्र की सत्ताधारी महायुती सरकार में सहयोगी है, को आगामी विधानसभा चुनावों में कम से कम 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। आठवले ने कहा कि RPI-A अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी और विदर्भ में तीन से चार सीटों की मांग करेगी, जिसमें उत्तरी नागपुर, उमरेड (नागपुर), यवतमाल में उमरखेड़ और वाशिम शामिल हैं।

बीजेपी गठबंधन का हिस्सा है आरपीआई

आठवले की पार्टी महायुती गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, उनकी पार्टी ने 18 संभावित सीटों की सूची बनाई है, जिसे वह कुछ दिनों में महायुती सहयोगियों के साथ साझा करेगी और सीट बंटवारे में कम से कम 10 से 12 सीटें मिलने की उम्मीद करती है।

By admin