• Mon. Jul 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, अभी तक क्या पता है?

Byadmin

Jul 14, 2025


इलाक़े में पुलिस ड्रोन के ज़रिए निगरानी कर रही है

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, इलाक़े में पुलिस ड्रोन के ज़रिए निगरानी कर रही है

हरियाणा सरकार ने रविवार को नूंह ज़िले में चौबीस घंटे के लिए इंटरनेट और बड़ी संख्या में एसएमएस भेजने पर प्रतिबंध का आदेश जारी किया.

यह प्रतिबंध रविवार रात नौ बजे से सोमवार रात नौ बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के रास्ते में पटाखे फोड़ने, ड्रोन और पतंग उड़ाने पर भी रोक है. साथ ही मांस की दुकानों को भी बंद रखा गया है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सुमिता मिश्रा की तरफ़ से जारी आदेश में कहा गया है, “यह आशंका है कि ज़िले में तनाव, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुक़सान, सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगड़ने की आशंका है.”

“हरियाणा राज्य के नूंह ज़िले की सीमा में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं (सिर्फ वॉयस कॉल को छोड़कर) निलंबित की जाती हैं.”

By admin