• Sun. Sep 29th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिज़्बुल्लाह और ईरान के लिए आगे का रास्ता क्या है?

Byadmin

Sep 29, 2024


नसरल्लाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हसन नसरल्लाह की तस्वीर के साथ बेरुत में उनके समर्थक

लेबनान के सबसे ताक़तवर सशस्त्र ग्रुप हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की इसराइली हमले में मौत हो गई.

इसराइल ने शनिवार को दावा किया था कि शुक्रवार की रात को हुए हमले में नसरल्लाह समेत हिज़्बुल्लाह के कई कमांडरों की मौत हुई है.

इसके काफ़ी देर बाद हिज़्बुल्लाह की ओर से इस ख़बर की पुष्टि करता एक बयान आया कि नसरल्लाह की मौत “दक्षिणी हिस्से में विश्वासघाती ज़ायनिस्ट हमले के बाद” हुई.

हिज़्बुल्लाह ने इसराइल के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही है. इसके आगे हिज़्बुल्लाह ने “प्रतिज्ञा” भी ली है कि “गज़ा, फ़लस्तीन, और लेबनान और उसके दृढ़ और सम्मानीय लोगों की रक्षा” के लिए वो लगातार समर्थन करता रहेगा.

By admin