• Sun. Jul 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हुमैरा असग़र की मौत पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग?

Byadmin

Jul 13, 2025


हुमैरा असग़र

इमेज स्रोत, Humaira Asghar Ali Instagram

    • Author, एहसान सब्ज़
    • पदनाम, बीबीसी उर्दू

“मुझे हुमैरा के साथ काम करने का अनुभव है, वो एक बहुत अच्छी और समझदार लड़की थी.” यह कहना है पाकिस्तान की मशहूर मॉडल वनीज़ा अहमद का.

बीबीसी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शोबिज़ इंडस्ट्री में बहुत से लोग किसी न किसी वजह से ही संपर्क करते हैं, लेकिन हुमैरा का मामला अलग था.

बीते मंगलवार की रात कराची से यह खबर सामने आई थी कि मॉडल और अभिनेत्री हुमैरा असग़र अली डिफ़ेंस हाउसिंग अथॉरिटी में अपने फ्लैट में मृत पाई गई हैं.

पुलिस के मुताबिक़, अभिनेत्री का शव ‘कई दिन पुराना’ था, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल सका है कि उनकी मौत की वजह क्या थी.

By admin