• Thu. Jul 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

हूती विद्रोहियों ने चालक दल के कई सदस्यों का अपहरण कर डूबोया जहाज

Byadmin

Jul 10, 2025


इटरनिटी सी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, हूथियों ने फुटेज जारी किया जिसमें रॉकेट से दागे गए ग्रेनेडों से इटरनिटी सी को डूबते हुए दिखाया गया है

एक यूरोपीय नौसैनिक मिशन ने बताया कि यमन के हूती विद्रोहियों ने एक मालवाहक जहाज पर हमला कर उसे लाल सागर में डुबो दिया है.

इस जहाज के चालक दल में शामिल छह सदस्यों को बचा लिया गया है, जबकि कम से कम तीन अन्य की मौत हो गई है.

यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) एजेंसी के अनुसार, लाइबेरियाई ध्वज वाले ‘इटरनिटी सी’ नाम के इस जहाज पर 25 चालक दल के सदस्य सवार थे.

सोमवार को एक छोटी नाव से दागे गए रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले में जहाज गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी संचालन शक्ति खत्म हो गई.

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने ‘इटरनिटी सी’ पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह इसराइल जा रहा था. उन्होंने चालक दल के कई सदस्यों को भी बंधक बना लिया है.

यमन में अमेरिकी दूतावास ने कहा है कि हूती विद्रोहियों ने ‘चालक दल के कई सदस्यों का अपहरण कर लिया है’ और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है.

हूती विद्रोहियों ने एक सप्ताह में यह दूसरा जहाज डुबोया है. इससे पहले मालवाहक ‘मैजिक शिप’ पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर उसे डुबो दिया था.

बुधवार को लाल सागर में तैनात यूरोपीय संघ के नौसैनिक मिशन ‘ऑपरेशन एस्पाइड्स’ ने बताया कि चालक दल के छह सदस्यों को बचा लिया गया है जो पहले लापता थे.

एस्पाइड्स के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इनमें पांच फ़िलीपींस के नागरिक हैं और एक भारतीय है, जबकि 19 अन्य अब भी लापता हैं.

By admin