• Wed. Sep 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

53 Drugs Ncluding Paracetamol Anti Diabetes Pills Failed Quality Tests By India’s Drug Regulator. – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Sep 25, 2024


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार

Updated Wed, 25 Sep 2024 07:55 PM IST

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हाल ही में पैरासिटामोल समेत 53 दवाओं का गुणवत्ता परीक्षण किया था। जिसमें कैल्शियम और विटामिन डी3 सप्लीमेंट से लेकर मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर के लिए जरूरी कई तरह की दवाएं शामिल थीं।



53 drugs ncluding Paracetamol anti diabetes pills failed quality tests by India's drug regulator.

सड़क पर पड़ीं सरकारी दवाएं
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


आमतौर पर बुखार में खाई जाने वाली पैरासिटामोल टैबलेट गुणवत्ता परीक्षण में फेल हो गई है। इसके अलावा कैल्शियम और विटामिन डी-3 की सप्लीमेंट, मधुमेह की गोलियां और हाई ब्लड प्रेशर की दवाओं सहित 50 से अधिक दवाएं औषधि नियामक द्वारा किए गए गुणवत्ता परीक्षण में फेल पाई गई हैं। गुणवत्ता परीक्षण में फेल हुई दवाओं की लिस्ट इंडियन ड्रग्स रेग्युलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है।  

Trending Videos

 इंडियन ड्रग्स रेग्युलेटर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन हर महीने दवाईयों की जांच के लिए कुछ दवाओं को चुनता है। फिर उनकी जांच की जाती है। इस बार सरकारी संस्था ने विटामिन सी और डी3 की टैबलेट्स शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासिटामोल आईपी 500 एमजी, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन जैसी दवाई का टेस्ट किया था। जो क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं। 

 

By admin