• Thu. Jul 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Acb Trap Rajasthan,राजस्थान: नागौर नगर परिषद में ACB का छापा से हड़कंप, 5 लाख की रिश्वत के साथ हुआ असिस्टेंट टाउन प्लानर – acb trap in rajasthan atp arrested red-handed taking bribe of 4 lakhs in nagaur

Byadmin

Jul 2, 2025


नागौर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की। नगर परिषद के असिस्टेंट टाउन प्लानर कौशल कुमावत चार लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए। आरोप है कि कुमावत ने कोल्ड स्टोरेज की रिपोर्ट पॉजिटिव बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता रामगोपाल बंग ने एसीबी को सूचना दी। एसीबी टीम ने ऑफिस में ट्रैप लगाकर कुमावत को गिरफ्तार किया।

acb trap
नागौर में एसीबी टीम का एक्शन
नागौर: राजस्थान की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए नागौर नगर परिषद के असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) कौशल कुमावत को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। एटीपी पर आरोप है कि उसने एक कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस की टेक्निकल रिपोर्ट को “पॉजिटिव” बनाने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

‘सिर्फ सिग्नेचर के हैं 5 लाख’

शिकायतकर्ता रामगोपाल बंग ने ACB को बताया कि उसके भतीजे के नाम से बासनी रोड पर कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इसके लिए टेक्निकल रिपोर्ट की ज़रूरत थी। लेकिन जैसे ही फाइल असिस्टेंट टाउन प्लानर कौशल कुमावत के हाथों में पहुंची, उसने साफ कहा – “रिपोर्ट पॉजिटिव चाहिए तो साइन के 5 लाख रुपए देने होंगे… बाकी अफसरों के पैसे अलग से!”

रामगोपाल ने कई बार एटीपी से राशि कम करने की गुज़ारिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। आखिरकार तंग आकर ACB में शिकायत दर्ज करवाई गई। सत्यापन के दौरान ATP ने रिश्वत की डील 4 लाख में फाइनल कर दी।

ड्रॉवर में रखे रिश्वत के नोट और धर लिया गया ATP
ACB टीम ने बुधवार को ATP के ऑफिस में ट्रैप बिछाया। शिकायतकर्ता ने 4 लाख में से ₹20,000 असली नोट और ₹3,80,000 डमी नोटों के रूप में ATP को थमाए। ATP ने बंडल लिया और सीधे अपने टेबल के ड्रॉवर में रख दिया। बस फिर क्या था, ACB टीम ने मौके पर ही दबिश दी और ATP कौशल कुमावत को रंगे हाथों धर दबोचा। रिश्वत की रकम टेबल के ड्रॉवर से जब्त की गई।

ACB के DG और ASP ने दी कार्रवाई की जानकारी
जयपुर मुख्यालय से ACB की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई ACB चौकी नागौर की टीम ने ASP कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में की। DIG कालूराम रावत के सुपरविजन में हुई इस ट्रैप कार्रवाई में आरोपी को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

खुशेंद्र तिवारी

लेखक के बारे मेंखुशेंद्र तिवारीनवभारत टाइम्स डिजिटल में राजस्थान के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता की शुरुआत प्रिंट माध्यम से की। राजस्थान पत्रिका जयपुर में शिक्षा , कला , एंटरटेनमेंट और पॉजिटिव खबरों को लेकर काम किया। गुलाबी नगरी (जयपुर) का वासी, राजनीति और कला में विशेष रुचि।और पढ़ें