• Fri. Jul 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Air India Plane Crash: ‘पायलट ने ही फ्यूल सप्लाई रोकी थी’, अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट का दावा

Byadmin

Jul 17, 2025


Ahmedabad Plane Crash अहमदाबाद विमान हादसे पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पायलट की गलती से हादसा हुआ। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि फर्स्ट ऑफिसर सुमीत सभरवाल ने इंजनों में फ्यूल सप्लाई रोक दी थी। कॉकपिट रिकॉर्डिंग से पता चला कि को-पायलट क्लाइव कुंदर ने फ्यूल स्विच बंद करने पर हैरानी जताई थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर एएआईबी (Aircraft Accident Investigation Bureau) की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया कि पायलट की गलती की वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि, इंटरनेशनल फेडरेशन आफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन के बाद भारतीय पायलट संघ (एफआईपी) ने भी इस रिपोर्ट पर चिंता जाहिर की।

वॉयस रिकॉर्डिंग से क्या हुआ खुलासा?

इसी बीच अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर उड़ा रहे फर्स्ट ऑफिसर सुमीत सभरवाल ने इंजनों में फ्यूल की सप्लाई रोक दी थी।

यह खुलासा दोनों पायलटों के बीच बातचीत की कॉकपिट रिकॉर्डिंग से हुआ है। वॉयस रिकॉर्डिंग से पता चला कि बोइंग विमान उड़ा रहे को-पायलट क्लाइव कुंदर ने कैप्टन सुमीत सभरवाल से पूछा, आपने फ्यूल स्विच को CUTOFF पोजिशन में क्यों कर दिया?

सवाल करते समय को-पायलट हैरान थे। उनकी आवाज में घबराहट थी। वहीं, दूसरी ओर कैप्टन सुमीन शांत थे। बता दें कि सुमीत सभरवाल एअर इंडिया विमान के सीनियर पायलट थे। उनके पास 15,638 घंटे और को-पायलट क्लाइव कुंदर के पास 3,403 घंटे का उड़ान का अनुभव था।

फ्यूल स्विच को किया गया था बंद: AAIB

एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को प्लेन क्रैश पर अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की थी। इसमें बताया था कि फ्यूल स्विच अचानक ‘RUN’ से ‘CUTOFF’ पोजीशन में चले गए थे, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए।

जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना नहीं चाहिए: भारत सरकार

 AAIB की रिपोर्ट सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू ने पिछले सप्ताह कहा था कि रिपोर्ट केवल प्रारंभिक निष्कर्षों पर आधारित है और अंतिम रिपोर्ट जारी होने तक “किसी को भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए”।

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमें इस बारे में जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना चाहिए। मेरा मानना है कि हमारे पास दुनिया भर में सबसे बेहतरीन पायलट और क्रू वर्कफोर्स है। मैं देश के पायलट और क्रू के प्रयासों की सराहना करता हूँ, वे नागरिक उड्डयन की रीढ़ हैं। वे नागरिक उड्डयन के प्राथमिक संसाधन हैं। हम पायलटों के कल्याण और खुशहाली का भी ध्यान रखते हैं। इसलिए हमें इस समय कोई निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए और अंतिम रिपोर्ट का इंतज़ार करना चाहिए।”

Source:

  • द वॉल स्ट्रीट जर्नल (प्रमुख अमेरिकी समाचार पत्र):
  • https://www.wsj.com/
  • एयर इंडिया दुर्घटना पर वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी रिपोर्ट:
  • https://www.wsj.com/world/asia/air-india-crash-senior-pilot-eab72db5?mod=hp_lead_pos9

यह भी पढ़ें- ‘इतना बड़ा कांड…’ एअर इंडिया की फ्लाइ़ट में फिर गड़बड़ी, म्यूजिक डायरेक्टर ने दिखाया प्लेन के अंदर का हाल

By admin