• Thu. Jul 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Amarnath Yatra News,अमरनाथ यात्रा काफिले में शामिल कार का उधमपुर में एक्सिडेंट, करनाल का रहने वाला ड्राइवर घायल – amarnath convoy vehicle hits divider in udhampur driver from haryana karnal hurt

Byadmin

Jul 10, 2025


जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल एक कार के डिवाइडर से टकराने की दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार में सवार चार लोग सुरक्षित हैं। पुलिस के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल कार को शशिकांत नाम का व्यक्ति चला रहा था।

Udhampur accident
उधमपुर में टकराई कार
जम्मू : अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे वाहनों के एक काफिले में शामिल एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा उधमपुर के चेनानी इलाके में हुआ। गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया। हालांकि, गाड़ी में सवार चार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी। शायद इसलिए गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई।

यह दुर्घटना सुबह करीब 6.17 बजे हुई। एक अधिकारी ने बताया कि घायल ड्राइवर का नाम शशिकांत है। वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। उसे सिर में चोट लगी है। उसे उधमपुर के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

पहलगाम के रास्ते पहुंच रहे श्रद्धालु

इस बीच, अमरनाथ यात्रियों का आठवां जत्था बुधवार की सुबह जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से रवाना हुआ। इस जत्थे में 7,579 तीर्थयात्री शामिल थे। ये सभी हिमालय में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि 3,031 तीर्थयात्रियों ने बालटाल मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुना। वहीं, 4548 श्रद्धालुओं ने पारंपरिक पहलगाम मार्ग को चुना।

रामबन में हुआ था हादसा

पिछले हफ्ते, 5 जुलाई को जम्मू-श्रीनगर NH पर रामबन के चंदरकोट में चार बसें आपस में टकरा गई थीं। इन बसों में अमरनाथ यात्री सवार थे। इस हादसे में 36 लोग घायल हो गए थे। 3 जुलाई को, NH के खूनी नाला सेक्शन में टनल नंबर 3 के अंदर एक कार एक मिनीबस से टकरा गई थी। इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए थे।

इस साल की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई थी। यह 9 अगस्त (श्रावण पूर्णिमा/रक्षा बंधन) को समाप्त होगी। यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है और श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरी तरह से तैयार है। हर साल लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। यह यात्रा हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

शशि मिश्रा

लेखक के बारे मेंशशि मिश्रानिष्पक्षता, ईमानदारी, आत्मविश्वास और जिज्ञासु वृत्ति के साथ पत्रकारिता। जुनून की शुरुआत 2007 में अमर उजाला से। दैनिक जागरण कानपुर ने तराशा। सहारा में पॉलिशिंग और नवभारत टाइम्स ने दी चमक। सफर Navbharattimes.com के साथ जारी। लिखने, घूमने और नई बातों को जानने एक्सप्लोर करने में दिलचस्पी। जीवन का फंडा: हर किसी के पास दो रास्ते होते हैं, भाग लो (Run) या भाग लो (Part)। मैं भागने की जगह भाग लेना चुनती हूं।और पढ़ें