• Sun. Jul 6th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

American Politics Musk Announced American Party Openly Opposed Republic Democratic – Amar Ujala Hindi News Live – Elon Musk Political Party:अब ट्रंप को सीधी चुनौती! मस्क ने बनाई ‘अमेरिकन पार्टी’, कहा

Byadmin

Jul 6, 2025


अमेरिका की राजनीति में बड़ा धमाका हो गया है। टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने खुद की राजनीतिक पार्टी बना ली है। मस्क ने शनिवार को एलान किया कि वो ‘अमेरिकन पार्टी’ शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमेरिकी नागरिकों को उनकी आजादी लौटाने के लिए बनाई गई है। ये फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच खींचतान बढ़ गई है।

Trending Videos

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब देश को बर्बाद करने वाली बेवजह की खर्चीली नीतियां बनाई जाती हैं, तब असल में हम एक पार्टी सिस्टम में जी रहे होते हैं, ना कि लोकतंत्र में। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका में लोगों के पास असली राजनीतिक विकल्प नहीं बचे हैं। इसी वजह से वो अपना राजनीतिक दल यानी ‘अमेरिकन पार्टी’ लेकर आए हैं।

एक्स पर पोल के बाद लिया बड़ा फैसला

दरअसल, मस्क ने कुछ दिन पहले एक्स पर एक पोल करवाया था। उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें नई राजनीतिक पार्टी शुरू करनी चाहिए। इस पोल में 65 फीसदी लोगों ने समर्थन दिया। इसके बाद मस्क ने कहा कि दो-एक के अंतर से आप लोगों ने नई पार्टी चाही है और अब आपको ये मिल रही है। मस्क का कहना है कि उनकी पार्टी का मकसद अमेरिकी नागरिकों को खोई हुई आजादी वापस दिलाना है।

 

ट्रंप के बिल का खुलकर विरोध किया

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद की जड़ अमेरिका की नई ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ है। इस बिल को अमेरिकी कांग्रेस ने चार जुलाई को पास किया और ट्रंप ने खास अंदाज में व्हाइट हाउस के बाहर इसका जश्न भी मनाया। लेकिन मस्क ने इस बिल को देश के लिए नुकसानदायक बताया है। उनका कहना है कि ये बिल देश के खजाने पर बोझ बढ़ाएगा और अमेरिका को कर्ज में डुबो देगा।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे, लोगों में गजब का उत्साह

रिपब्लिकन पार्टी पर भी बोला हमला

मस्क ने साफ कर दिया है कि वो सिर्फ ट्रंप से नहीं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के उन नेताओं से भी नाराज हैं जिन्होंने इस बिल को समर्थन दिया। मस्क ने कहा है कि वो उन सभी नेताओं का विरोध करेंगे जो इस बिल के पक्ष में खड़े हैं। वहीं, उन्होंने प्रतिनिधि थॉमस मैसी का समर्थन करने का भी एलान किया, क्योंकि मैसी ने इस बिल का खुलकर विरोध किया था।

सिर्फ पार्टी बनी, लेकिन प्लान अभी साफ नहीं

एलन मस्क ने ‘अमेरिकन पार्टी’ के गठन का एलान तो कर दिया है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं किया कि उनकी पार्टी आगे क्या रणनीति अपनाएगी। मस्क ने सिर्फ इतना कहा है कि वो अमेरिका में सच्चा लोकतंत्र वापस लाना चाहते हैं। लेकिन पार्टी का ढांचा, नेतृत्व, चुनाव में भागीदारी या किसी बड़े नेता को सामने लाने को लेकर अभी तक कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: हथियारों के लिए पाकिस्तान पूरी तरह चीन पर निर्भर, स्वदेशी उत्पादन व विविध देशों से खरीद भारत की नीति

मस्क की एंट्री से अमेरिका की सियासत में हलचल

एलन मस्क की इस घोषणा से अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है। ट्रंप और उनके समर्थक जहां मस्क के इस कदम को अपनी साख पर हमला मान रहे हैं, वहीं कई युवा मस्क को एक नए विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क की नई पार्टी आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कितनी गंभीर चुनौती बनती है या सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रह जाती है।

By admin