Amrit Bharar Trains For UP: पीएम नरेंद्र मोदी तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। तीनों ट्रेन यूपी को फायदा दिलाने वाली हैं। दो ट्रेनें प्रदेश की राजधानी लखनऊ को बिहार और बंगाल से जोड़ने वाली हैं। ट्रेनें आम यात्रियों की सुविधा वाली होंगी।
रेलवे की यह नई पहल ‘वंदे भारत’ के बाद आम जनता के लिए गैर वातानुकूलित (नॉन-एसी) लेकिन सुविधायुक्त ट्रेनों की बड़ी सौगात मानी जा रही है। अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। इसका किराया भी काफी कम रखा गया है। डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन लगाने के बाद भी इस ट्रेन की औसत गति 42.77 किलोमीटर से 46. 47 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।
ट्रेनों की टाइमिंग और ठहराव:
मालदा-टाउन गोमतीनगर अमृत भारत सुपरफास्ट: मालदा टाउन से अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन हर गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार शाम 6:40 बजे खुलेगी। इसके अगले दिन मालदा टाउन शाम 4:40 बजे पहुंचने की संभावना है। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां होंगी। इसमें दो इंजन लगे रहेंगे।
ट्रेन का ठहराव न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर होगा।
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत सुपरफास्ट: नई दिल्ली के लिए बिहार की राजधानी पटना से यह एक और ट्रेन होगी। इसमें तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे खुलेगी। पटना जंक्शन 12 बजे, दानापुर 12:30, आरा 13:15 और बक्सर 14:10 बजे पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश में डीडीयू जंक्शन पर 15:40 बजे ट्रेन पहुंचेगी। यहां से सुबेदारगंज 18:15 बजे, गोविंदपुरी 20:40 बजे और गाजियाबाद 2:40 बजे होते हुए नई दिल्ली अगले दिन सुबह 4 बजे पहुंचेगी। इस तरह करीब 15 घंटे 45 मिनट में यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली पहुंचेगी। 31 जुलाई से इसका नियमित परिचालन शुरू होगा।
वापसी में गाड़ी संख्या 22362 नई दिल्ली-राजेंद्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस 1 अगस्त से रोजाना नई दिल्ली से 19:10 बजे खुलकर 19:46 बजे गाजियाबाद, अगले दिन 00:25 बजे गोविंदपुरी, 3:00 बजे सूबेदारगंज, 7:40 बजे डीडीयू, 8:58 बजे बक्सर, 9:55 बजे आरा, 10:28 बजे दानापुर, 10:50 बजे पटना रुकते हुए 11:45 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी।
दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत सुपरफास्ट: यह ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट से होते हुए गोमतीनगर पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को दोपहर 15:00 बजे दरभंगा से रवाना होकर रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15562 अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक रविवार सुबह 8:15 बजे चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासन, बैरंगिया, जनकपुर रोड और कमतौल स्टेशनों पर होगा।
ये होंगी विशेषताएं:
- स्लीपर और जनरल कोच में बेहतर सुविधाएं – सीटें आम ट्रेनों की तुलना में अधिक आरामदायक व आकर्षक होंगी।
- डिब्बों के बीच इंटर-कनेक्टिविटी – मेट्रो की तरह यात्री एक कोच से दूसरे कोच में आसानी से जा सकेंगे।
- दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएं – सुलभ प्रवेश और आरामदायक सफर की व्यवस्था की गई है।
- लगेज रैक पर भी कुशन – यात्रियों की सुविधा के लिए छोटे-छोटे सुधार किए गए हैं।
- पुश-पुल तकनीक – ट्रेन के दोनों सिरों पर इंजन होंगे, जिससे अधिकतम स्पीड और स्थिरता मिलेगी।
- सेमी ऑटोमेटिक कपलर, आधुनिक पेंट्रीकार, टॉक बैक सिस्टम की सुविधा इस ट्रेन में उपलब्ध होगी
- ट्रेन में वंदे भारत जैसी लाइटिंग, किफायती सीटें, बेहतर यात्रा अनुभव और कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलेगी।
रेलवे ने की तैयारी
रेलवे मंत्रालय का कहना है कि ये ट्रेनें आम लोगों को किफायती दर पर एक नया, बेहतर और सुविधाजनक सफर प्रदान करेंगी। यूपी और बिहार जैसे राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी, खासकर त्योहारी और परीक्षा सीजन में इसका लाभ मिलेगा। नए ट्रेनों के परिचालन से यूपी की राजधानी लखनऊ की बिहार, पश्चिम बंगाल से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इसके अलावा अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव वाले स्टेशन से यात्रा करने वालों को अधिक विकल्प मिलेंगे। कम खर्च में बेहतर सुविधा इस ट्रेन से देने की योजना है।