• Thu. Jul 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Andre Russell Retirement Thank You Dre Russ Says Windies Cricket West Indies Legend Last Match Vs Australia – Amar Ujala Hindi News Live – Andre Russell Retirement:वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर की रिटायरमेंट, 17 खास तस्वीरें साझा कर बोला बोर्ड

Byadmin

Jul 17, 2025


Andre Russell Retirement Thank You DRE RUSS says Windies Cricket West Indies legend last match vs australia

आंद्रे रसेल (फाइल)
– फोटो : एएनआई

विस्तार


Andre Russell Retirement: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले हैं। वे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। रसेल के संन्यास की खबर पर देश के क्रिकेट बोर्ड ने  उनकी 17 तस्वीरें साझा कर उन्हें थैंक्यू कहा। रसेल को सलाम करते हुए विंडीज क्रिकेट के आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा गया, ‘आपने पूरे दिल, जुनून और गर्व के साथ 15 साल वेस्ट इंडीज के लिए क्रिकेट खेली।’ क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मैदान पर जब भी रसेल होते थे, प्रशंसकों को चमत्कारिक ताकत का एहसास होता था। इसके अलावा रसेल दो बार टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा भी रहे। क्रिकेट बोर्ड आपको सलाम करता है।

Trending Videos

  • वेस्ट इंडीज के लिए साल 2019 से ही रसेल केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
  • 37 साल के इस ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चुना गया है।
  • पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले रसेल के करियर के आखिरी मैच होंगे।
  • जमैका रसेल का होम ग्राउंड है, यहां सबीना पार्क स्टेडियम में दो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे, यही विदाई मैच होंगे।
  • संन्यास की खबर पर बोले रसेल- वेस्टइंडीज के लिए खेलना शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता… इसने मुझे और बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। 

कैरेबियाई क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श

रसेल ने कहा, वेस्टइंडीज के लिए खेलना उन्हें हमेशा बहुत पसंद रहा है। मुझे अपने घर पर परिवार और दोस्तों के साथ खेलना भी पसंद है। मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने और बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिला। मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत शानदार तरीके से करना चाहता हूं। साथ ही कैरेबियाई क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी के लिए एक आदर्श भी बनना चाहता हूं।

By admin