• Thu. Jul 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Anil Ambani News,अनिल अंबानी के अच्छे दिन! कर्ज निपटाने के बाद अब 18,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी – anil ambani’s reliance power and reliance infra to raise 9000 crore each

Byadmin

Jul 17, 2025


अनिल अंबानी की कंपनियों में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उनकी दो कंपनियों रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस पावर ने पैसे जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। हाल में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी आई है और उन्होंने अपना कर्ज तेजी से कम किया है।

Anil Ambani
अनिल अंबानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कभी देश के टॉप रईसों में शामिल अनिल अंबानी की कंपनियों के अच्छे दिन आ गए हैं। उनकी दो कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फास्ट्रक्चर ने 9,000-9,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है। दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। ये पैसे क्यूआईपी और दूसरे तरीकों से जुटाए जाएंगे। हाल में इन दोनों कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी आई है और उन्होंने अपना कर्ज तेजी से कम किया है।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड की बुधवार को हुई मीटिंग में 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी गई। कंपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को इक्विटी शेयर या इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट जारी करके पैसे जुटाएगी। कंपनी का बोर्ड एक और काम करेगा। वह सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, रिडीमेबल, नॉन-कनवर्टीबल डिबेंचर जारी करेगा। ये डिबेंचर 3,000 करोड़ रुपये तक के होंगे। इन्हें प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेचा जाएगा। यानी कुछ खास लोगों को ही डिबेंचर बेचे जाएंगे।

अनिल अंबानी की इस कंपनी ने कर दी पैसों की बारिश, एक साल में दोगुना रिटर्न, क्यों आई तेजी?

रिलायंस पावर

कंपनी ने मार्च 2025 को खत्म तिमाही में 4,387 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 221 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। 2024-25 के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 4,938 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल कंपनी को 1,609 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। रिलायंस इन्फ्रा के शेयर ने पिछले एक साल में कमाल कर दिया है। इस दौरान इसकी कीमत में 106% तक बढ़ोतरी हुई है। इस साल अब तक इसमें 25% तेजी आ चुकी है। बुधवार को कंपनी का शेयर 3.37% तेजी के साथ 400.35 रुपये पर बंद हुआ।

इस बीच अनिल अंबानी की एक और कंपनी रिलायंस पावर के बोर्ड ने भी पैसे जुटाने की योजना को मंजूरी दीहै। रिलायंस पावर भी QIP या एफपीओ के जरिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। एफपीओ का मतलब है, पहले से शेयर रखने वालों को और शेयर खरीदने का मौका देना। रिलायंस पावर भी 3,000 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करेगी। कंपनी के शेयर अभी 50 दिन और 200 दिन के SMAs से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी का शेयर बुधवार को 2.39% तेजी के साथ 66.06 रुपये पर बंद हुआ।

दिल प्रकाश

लेखक के बारे मेंदिल प्रकाशदिल प्रकाश नवभारतटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। उन्हें पत्रकारिता में 17 साल से अधिक अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत साल 2006 में यूनीवार्ता से की थी। शुरुआत में खेल डेस्क के लिए काम किया। इस दौरान राष्ट्रमंडल खेल (2010), हॉकी वर्ल्ड कप, आईपीएल और वनडे वर्ल्ड कप (2011) को कवर किया। फिर नेशनल ब्यूरो से जुड़े और पार्लियामेंट से लेकर राजनीति, डिफेंस और पर्यावरण जैसे कई विषयों पर रिपोर्टिंग की। इस दौरान तीन साल तक बीबीसी में भी आउटसाइड कंट्रीब्यूटर रहे। यूनीवार्ता में दस साल तक काम करने के बाद साल 2016 में बिजनस स्टैंडर्ड से जुड़े। फरवरी 2020 में ऑनलाइन का रुख किया।और पढ़ें