• Tue. Jul 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Aus Vs Wi: West Indies Team All Out For 27 Runs; Australia Win By 176 Runs In The Third Test And Series 3-0 – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 15, 2025


AUS vs WI: West Indies team all out for 27 runs; Australia win by 176 runs in the third Test and series 3-0

ऑस्ट्रेलियाई टीम
– फोटो : ANI

विस्तार


ऑस्ट्रेलिया ने जमैका के किंग्सटन में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 27 रन पर समेट दिया, जो कि टेस्ट इतिहास को दूसरा न्यूनतम स्कोर है। विंडीज टीम 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसी के साथ कंगारुओं ने मैच भी 176 रन से जीत लिया। यह एक डे नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट मैच था। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से और दूसरा टेस्ट 133 रन से जीता था। मिचेल स्टार्क को तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वहीं, बोलैंड ने हैट्रिक लेकर टेस्ट को और रोमांचक बना दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 14वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर ग्रीव्स, शमार और वारिकन को पवेलियन भेजा।

Trending Videos

टेस्ट की एक पारी में किसी टीम के न्यूनतम स्कोर

टीम स्कोर खिलाफ मैदान साल
न्यूजीलैंड 26 इंग्लैंड ऑकलैंड 1955
वेस्टइंडीज 27 ऑस्ट्रेलिया किंग्स्टन 2025
दक्षिण अफ्रीका 30 इंग्लैंड गक़ेबरहा 1896
दक्षिण अफ्रीका 30 इंग्लैंड बर्मिंघम 1924
दक्षिण अफ्रीका 35 इंग्लैंड केप टाउन 1899

By admin