{“_id”:”6875c6d270e84ed7980ba0e7″,”slug”:”aus-vs-wi-west-indies-team-all-out-for-27-runs-australia-win-by-176-runs-in-the-third-test-and-series-3-0-2025-07-15″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”AUS vs WI: 204 रन के जवाब में 27 रन पर सिमटी वेस्टइंडीज टीम, तीसरे टेस्ट में कंगारुओं की 176 रन से जीत”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
ऑस्ट्रेलियाई टीम – फोटो : ANI
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया ने जमैका के किंग्सटन में इतिहास रच दिया है। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 27 रन पर समेट दिया, जो कि टेस्ट इतिहास को दूसरा न्यूनतम स्कोर है। विंडीज टीम 204 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इसी के साथ कंगारुओं ने मैच भी 176 रन से जीत लिया। यह एक डे नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट मैच था। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से और दूसरा टेस्ट 133 रन से जीता था। मिचेल स्टार्क को तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। वहीं, बोलैंड ने हैट्रिक लेकर टेस्ट को और रोमांचक बना दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 14वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर ग्रीव्स, शमार और वारिकन को पवेलियन भेजा।