• Sat. Jul 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bad Weather In Various States Of India Imd Rainfall Alert Strong Winds Waterlogging Monsoon Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 26, 2025


देश के कई हिस्सों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन इसके साथ ही आम लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और केरल के मलप्पुरम जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जहां रायपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं मलप्पुरम में तेज हवाओं और बारिश के कारण कई पेड़ उखड़ गए हैं। इन दोनों जगहों पर प्रशासन अलर्ट पर है और राहत कार्यों में जुटा हुआ है।

रायपुर में बीते 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है। मुख्य सड़कों, कॉलोनियों और बाजारों में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। इससे लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। जलभराव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई है और कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने जलनिकासी की व्यवस्था तेज कर दी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण हालात सामान्य होने में समय लग सकता है।

मुंबई में रुक-रुक कर हल्की बारिश

मुंबई में शनिवार दोपहर तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई, जबकि भारतीय मौसम विभाग ने शहर और उपनगरों में रविवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।बीएमसी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पूर्वी उपनगरों में 89.44 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 81.42 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि आईलैंड सिटी में केवल 29.51 मिमी बारिश हुई। शुक्रवार को जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच शहर में भारी बारिश के साथ बीच-बीच में धूप भी देखने को मिली। मौसम विभाग ने पालघर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में बदल दिया है और कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को दोपहर 1:20 बजे 4.67 मीटर की हाई टाइड और शाम 7:27 बजे 1.26 मीटर की लो टाइड की संभावना है।

स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी, लोगों से घरों में रहने की अपील


रायपुर प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्देश दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। नगर निगम के कर्मचारी जलभराव वाले इलाकों में पंप लगाकर पानी निकालने का काम कर रहे हैं। साथ ही कंट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया गया है, जहां नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-  वडोदरा पहुंचे राहुल गांधी, आज सहकारी संगठनों के साथ करेंगे बैठक; जानिए पूरा कार्यक्रम

मलप्पुरम में तेज हवाओं से कई पेड़ उखड़े


केरल के मलप्पुरम जिले में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। इस कारण कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। गिरते पेड़ों से कई सड़कें जाम हो गई हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे भी टूट गए, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी।



ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के आरोपों को सिद्धारमैया का समर्थन, बोले- चुनाव आयोग केंद्र के इशारे पर काम कर रहा है

बिजली और मोबाइल नेटवर्क पर असर


मलप्पुरम के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। लगातार बारिश और हवाओं के कारण मोबाइल नेटवर्क भी बाधित हुआ है, जिससे लोगों को आपस में संपर्क करने में मुश्किल हो रही है। बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर टूटे तार और पोल को दुरुस्त करने का काम कर रही हैं। स्थानीय प्रशासन ने राहत शिविरों की तैयारी शुरू कर दी है ताकि जरूरत पड़ने पर प्रभावित लोगों को वहां भेजा जा सके।

By admin