• Sat. Jul 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Banda Police Encounter,हद है! हुंडई कार से चुरा रहे थे बकरी, गैंग के सात सदस्य बांदा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 3 को लगी गोली – stealing goats in hyundai car seven gang members arrested banda police encounter up news

Byadmin

Jul 24, 2025


बांदा में पुलिस ने हुंडई कार से बकरी चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुठभेड़ के दौरान सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से तीन के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने चोरी की 26 बकरियां, एक कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

Stealing goats in hyundai car banda news
बांदा में हुंडई कार से बकरी चोरी का मामला
अनिल सिंह, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा से हैरान करने वाला मामला आया है। यहां हुंडई कार से बकरी चुराने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। पुलिस टीम ने 23-24 जुलाई की रात एक सक्रिय अंतर्जनपदीय बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सात सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। गिरोह के सदस्य हुंडई कार से रात के समय बकरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। मुठभेड़ में तीन आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 26 बकरियां, एक हुंडई कार, तीन अवैध तमंचे, और कारतूस बरामद किए हैं। गिरोह चोरी की गई बकरियों को महोबा, हमीरपुर और बांदा जैसे जिलों से लाकर पास के जनपदों में बेचते थे। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मटौंध और एसओजी की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बकरी चोर आलमखोर के पास चोरी की बकरियों के साथ रुके हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।

तीन आरोपियों को लगी गोली

जैसे ही पुलिस ने अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया, उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में इकरास उर्फ इकरार उर्फ लल्ले खां, मलश खां, और वहीद उर्फ लाला उर्फ जावेद के पैर में गोली लग गई। तीनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे पूर्व नियोजित योजना के तहत रात के समय हुंडई कार से बकरी चोरी करते थे। इनमें से 13 बकरियां 12/13 जुलाई की रात थाना मटौंध के ग्राम अछरौंड से और अन्य 13 बकरियां जनपद हमीरपुर से चोरी की गई थीं। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में तोहीद खां पुत्र सुलेमान खां,सिकारस खां पुत्र इकारस खां, अन्ताश खां पुत्र फजल खां, आकम खां उर्फ छोटू पुत्र फजल खां शामिल है। सभी आरोपी काशीराम कॉलोनी, थाना कोतवाली महोबा के निवासी हैं। इन सभी के खिलाफ पहले से विभिन्न जिलों में 5 से 6 गैंगस्टर और चोरी के मामले दर्ज हैं।

धीरेंद्र सिंह

लेखक के बारे मेंधीरेंद्र सिंहनवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर हूं। यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक समेत अन्य खबरों पर काम करने की जिम्मेदारी है। इससे पहले की बात की जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। 2014 से करियर की शुरूआत हुई और 8 साल से अधिक का अनुभव हो चुका है। इस दौरान दिल्ली, यूपी और जम्मू कश्मीर में रिपोर्टिंग करने का भी मौका मिला। टाइम्स ग्रुप से पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका (डिजिटल), नवोदय टाइम्स, हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी समेत कुछ अन्य संस्थानों में काम किया है। अखबार और डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में लिखने पढ़ने का काम जारी है।और पढ़ें