• Tue. Jul 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bangladesh Training Aircraft Crash,बांग्लादेशी एयरफोर्स का चीनी मूल का ट्रेनिंग फाइटर जेट F-7 क्रैश, कॉलेज की छत से जाकर टकराया, 1 की मौत – bangladesh air force training jet crashes into school in dhaka one death confirmed

Byadmin

Jul 21, 2025


Curated byरिजवान|नवभारतटाइम्स.कॉम

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। ये हादसा तब हुआ, जब एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग विमान जमान पर आकर गिर गया।

Bangladesh jet.
हादसे के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई।
ढाका: बांग्लादेश की एयरफोर्स का ट्रेनिंग जेट हादसे का शिकार हुआ है। यह विमान सोमवार को राजधानी ढाका के उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चीनी मूल का F-7 BGI विमान ने सोमवार दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी। बांग्लादेश की मीडिया विंग ने बताया है कि अपनी उड़ान के कुछ देर बाद ही ये जेट उत्तरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशमन सेवा ने इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान माइलस्टोन कॉलेज की कैंटीन की छत पर जाकर गिरा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान अचानक एक जोरदार धमाके के साथ इमारत से टकराया, जिससे परिसर में मौजूद छात्रों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई। यह इमारत प्लेग्रुप कक्षाओं के लिए इस्तेमाल की जाती है। दुर्घटना से कुछ ही क्षण पहले ही ये कक्षाएं समाप्त हुई थीं।

चीनी मूल का है विमान

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के उत्तरा डिवीजन के उपायुक्त मोहिदुल इस्लाम ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि वायु सेना के प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और हालात को सामान्य करने के लिए काम हो रहा है।

फायर ब्रिगेड की ड्यूटी ऑफिसर लीमा खान ने प्रोथोमओलो को बताया कि दोपहर 1:30 बजे दियाबारी में हुई दुर्घटना के बाद चार घायलों को सैन्य अस्पताल लाया गया। घटनास्थल पर अभी भी अग्निशमन सेवा की तीन यूनिट राहत के काम में लगी हैं। ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कुर्मीटोला जनरल अस्पताल, कुवैत बांग्लादेश मैत्री सरकारी अस्पताल, उत्तरा महिला मेडिकल कॉलेज और शहीद मोनसूर अली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों को भिजवाया गया है।

बांग्लादेश की राजधानी में हादसे का शिकार हुआ F-7 BGI चीन में बना बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है। यह विशेष रूप से बांग्लादेश वायु सेना के लिए डिजाइन किए गए एफ-7 (मिग-21 का एक रूप) का एक उन्नत संस्करण है। इसे एफ-7 श्रृंखला का सबसे उन्नत संस्करण माना जाता है। बांग्लादेश का क्रैश चीनी मूल के इस विमान की विश्वनीयता के लिए बड़ा झटका है।

रिजवान

लेखक के बारे मेंरिजवानरिज़वान, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ताल्‍लुक रखते हैं। उन्‍होंने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और भारतीय जनसंचार संस्थान से पढ़ाई की है। अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरुआत की। इसके बाद वन इंडिया, राजस्थान पत्रिका में काम किया। फिलहाल नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन में इंटरनेशनल डेस्‍क पर काम कर रहे हैं। राजनीति और मनोरंजन की खबरों में भी रूचि रखते हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में काम का अनुभव करीब 8 साल है।और पढ़ें