Barabanki B.Tech Student Suicide: बाराबंकी में बीटेक छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्र ने अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वह गर्लफ्रेंड और उसकी फैमिली की प्रताड़ना से पीड़ित था। पैसे वसूली का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली क्षेत्र के लखपेड़ाबाग कालोनी में परिवार के साथ रह रहे 20 वर्षीय तुषार का शव बुधवार को घर में मां की साड़ी से लटकता पाया गया। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि तुषार का एक इंटर की छात्रा से प्रेम प्रसंग था। जिसकी जानकारी युवती के पिता को होने पर पुलिस में शिकायत की थी।
गर्लफ्रेंड, ब्यॉयफ्रेंड में हुई थी सुलह
तुषार की मां सुषमा ने बताया कि करीब तीन महीने पहले लड़की के परिजनों ने तुषार पर उसे परेशान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाकर मामले में सुलह समझौता करा दिया था। आरोप है कि इस बीच लड़की व उसके पिता ने धमका कर 5 लाख रुपए वसूल लिए और लेकिन समझौते के बाद भी तुषार से 30 लाख रुपए देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके साक्ष्य के रूप में उनके पास दोनों की एक साथ ली गई फोटो है।
ब्यॉयफ्रेंड ने बनाया वीडियो
तुषार वर्मा ने मौत से पहले मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया। इसमें उसने बताया कि ‘मैं तुषार वर्मा आत्महत्या करने जा रहा हूं। आराध्या वर्मा, आयुष वर्मा और मजनू वर्मा की वजह से मेरे ऊपर थाने में जाकर पहले गलत आरोप लगाए। फिर अब मेरे ऊपर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। इन लोगों ने मेरे घर वालों से 30 लाख रुपए लिए हैं। अभी भी यह लोग शांत नहीं हैं। फर्जी के बवाल कर रहे हैं। मैं इनसे बहुत दूर हूं। फिर भी यह लोग मेरी लाइफ में इंटरफेयर कर रहे हैं। सिर्फ आराध्या वर्मा, आयुष वर्मा और उनके पिता’।
गर्लफ्रेंड, पिता सहित 5 पर केस
मृतक तुषार की मां सुषमा ने नगर कोतवाली में प्रेमिका व उसके पिता, भाई सहित 5 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के मुताबिक, मृतक युवक की मां की शिकायत पर नगर कोतवाली में हत्या के लिए जबरन उकसाने और धमका कर पैसे वसूली करने की धाराओं में गुरुवार को मुकदमा लिखा गया है। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।