• Sun. Sep 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

Barabanki News,Barabanki News: डेढ़ गुना प्रॉफिट का लालच! फर्जी चिट फंड कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी, डायरेक्टर समेत 5 गिरफ्तार – barabanki news crores of rupees defrauded by creating fake chit fund company

Byadmin

Sep 14, 2024


बाराबंकी, जितेंद्र कुमार मौर्य: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में खड़ी फर्जी चिट फंड कंपनी रिच डायमंड के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। कंपनी ने लोगों को डेढ़ गुना प्रॉफिट का लालच देकर धोखाधड़ी से 12 करोड़ रुपए की ठग लिए। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने कंपनी के ऑफिस में रेड डाल कर डायरेक्टर व महिला एजेंट सहित 5 लोगों को दबोचा है।

पुलिस के मुताबिक, मसौली इलाके के रहने वाले बच्चालाल पुत्र शिवदास व मीरा देवी पत्नी वेदप्रकाश और अन्य लोगों ने 11 सितंबर को नगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी। दर्ज शिकायत में थाना मसौली के शाहवपुर निवासी रेखा देवी ने अपने आपको ‘रिच डायमण्ड इण्डिया लिमिटेड’ की एजेन्ट बताकर अपने साथियों के साथ मिलकर डेढ़ गुना प्रॉफिट का लालच देकर लोगों से रुपये जमा कराए थे। पीड़ितों ने बताया कि कंपनी में खाता खुलवा कर दिए रुपए को अभिलेखों में न दिखाकर कम रुपये दिखाये जा रहे थे।

डेढ़ गुना प्रॉफिट का लालच देकर जमा कराई रकम
अपर पुलिस अधीक्षक डा अखिलेश नारायण सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि रिच डायमंड कंपनी खड़ी कर साल 2021 में इसका रजिस्ट्रेशन कराया गया। नगर कोतवाली क्षेत्र में LIC बिल्डिंग के निकट आवास विकास कालोनी में ऑफिस बनाया गया।

डेढ़ गुना प्रॉफिट का लालच देकर ठगी का खेल शुरू किया। इसके बाद चिट फंड सोसाइटी की तरह लोगों से कूटरचित दस्तावेज बना कर रुपए जमा कराना शुरू किया। कंपनी में करीब 13 सौ लोगों से खाता खुलवा कर 12 करोड़ रूपए जमा कराया गया। जिसका समय पूरा होने के बावजूद कंपनी के लोग पैसा वापस नहीं कर रहे थे।

दबोचे गए कंपनी के डायरेक्टर और वर्कर
ए एसपी ने बताया कि धोखाधड़ी और ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज कर नगर कोतवाली इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने रेड डाल कर फर्जी रिच डायमन्ड कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही की है। गिरफ्तार आरोपियों में सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी शैलेन्द्र कुमार वर्मा, सीतापुर जिले का सौरभ वर्मा, फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के उपेन्द्र कुमार, थाना जहांगीराबाद निवासी अंकित कुमार यादव, शहावपुर थाना मसौली निवासी रेखा उर्फ धर्मावती को अरेस्ट किया गया है। ए एसपी ने बताया कि फर्जी कंपनी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

By admin