• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bengaluru News,नंगा कर पीटा, प्राइवेट पार्ट पर वार, एक्स गर्लफ्रेंड को मैसेज भेजने पर बेंगलुरु के युवक संग ऐसी बर्बरता, रेणुकास्वामी हत्याकांड जैसा करने की धमकी – obscene message to ex girlfriend kidnapped and assaulted bengaluru young man act similar to renuka swamy murder case

Byadmin

Jul 7, 2025


बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक युवक को उसकी पूर्व प्रेमिका के दोस्तों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उसे नंगा कर जमकर पीटा। मारपीट करते हुए उन्होंने वीडियो बनाकर धमकी दी कि वे रेणुकास्वामी हत्याकांड जैसा ही करेंगे। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

Obscene Message To Ex Girlfriend Kidnapped And Assaulted Young Man Act Similar To Renukaswamy Case

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अपनी पूर्व प्रेमिका को अश्लील मैसेज भेजने वाले एक युवक को बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला के पास 8 से 10 लोगों के ग्रुप ने अगवा कर लिया। इसके बाद उसे नंगा कर दिया और मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी बनाया गया। इसमें कहा गया कि यह रेणुकास्वामी हत्याकांड जैसा होगा। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है।

क्या है मामला?
दरअसल एक युवक अपने कॉलेज की एक युवती से 2 साल से प्यार करता था। हाल ही में दोनों के बीच अनबन हुई और ब्रेकअप हो गया। बाद में युवती किसी दूसरे लड़के से प्यार करने लगी। यह जानते हुए युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका को अश्लील मैसेज भेजा। युवती ने अश्लील मैसेज के बारे में अपने प्रेमी और दोस्तों को बताया था। इसके बाद उन सभी ने मिलकर युवक पर हमला कर दिया।

कैसे किया हमला?
शुरू में युवती ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर हमला करने की योजना बनाई। उसने झूठ बोला और दोनों के बीच समस्या सुलझाने के बहाने युवक को बुलाया। वहां से उन्होंने उसे कार में अगवा कर लिया और झील के पास सुनसान इलाके में ले जाकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने उसे पीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके प्राइवेट पार्ट पर वार किया।

रेणुकास्वामी केस का जिक्र कर धमकाया
युवक पर हमला करते हुए आरोपियों ने रेणुकास्वामी हत्याकांड की बात कही। उन्होंने धमकी दी कि रेणुकास्वामी हत्याकांड में जो हुआ, वही तुम्हारे साथ भी होगा। सोलादेवनहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है और अब तक पुलिस ने युवती समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अपनी जांच जारी रखे हुए है। जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, युवक और युवती दो साल से प्यार में थे। फिर दोनों में अनबन हो गई। युवती किसी और से प्यार करने लगी। इसी वजह से युवक ने उसे अश्लील मैसेज भेजे। इससे नाराज युवती और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने युवक पर हमला करने की योजना बनाई।

क्या है रेणुकास्वामी हत्याकांड?
दरअसल रेणुकास्वामी ने अभिनेता दर्शन की गर्लफ्रेंड पवित्रा गौड़ा को अश्लील मैसेज भेजा था। इसी कारण से अभिनेता दर्शन और उसके साथियों ने चित्रदुर्ग से रेणुकास्वामी का अपहरण कर उसे बेंगलुरु ले आए। उस पर जानलेवा हमला किया और उसे बेंगलुरु के सुमनहल्ली के पास एक नाले के पास फेंक दिया। पुलिस जांच में पता चला कि उसका अपहरण कर उसे प्रताड़ित किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। 8 जून 2024 को रेणुकास्वामी का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। अभिनेता दर्शन को 11 जून को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल दर्शन और पवित्रा गौड़ा समेत सभी आरोपी जमानत पर जेल से रिहा हो चुके हैं।

गृह मंत्री जी परमेश्वर ने क्या कहा?
सोलुदेवनहल्ली थाने में हत्या के प्रयास के मामले के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। यह पता नहीं चल पाया है कि वे चित्रदुर्ग के रेणुकास्वामी की हत्या से प्रेरित हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिकों को यह देखने के लिए अध्ययन करना चाहिए कि क्या इसका समाज के युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

सुजीत उपाध्याय

लेखक के बारे मेंसुजीत उपाध्यायसुजीत उपाध्याय ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर, उत्तराखंड से एमए इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद ह‍िन्‍दुस्‍तान और दैन‍िक जागरण मेंं बतौर र‍िपोर्टर काम क‍िया। ज़ी मीड‍िया से ड‍िज‍िटल में शुरुआत। इंड‍िया डॉट कॉम ह‍िंंदी में दो साल काम करने के बाद नवभारत टाइम्‍स ऑनलाइन से जुड़े।और पढ़ें