• Mon. Jul 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bengaluru Road,जब सिस्टम फेल हुआ तो सड़कों पर लुंगी पहनकर निकला सुपरस्टार, 5 किमी सड़क की मरम्मत पर खर्च किए 5 लाख रुपये – bengaluru kannada superstar vinod raj seen filling potholes wearing a lungi spends 5 lakhs to repair 5 km road himself

Byadmin

Jul 7, 2025


बेंगलुरु के नेलमंगला-डोड्डाबल्लापुर रोड पर गड्ढों से परेशान होकर कन्नड़ फिल्म अभिनेता विनोद राज ने खुद सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया है। उन्होंने जेसीबी, ट्रैक्टर और मजदूरों का इंतजाम करके लगभग 5 लाख रुपये खर्च किए। विनोद राज ने बताया कि इस रास्ते पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।

vinod raj
कन्नड़ एक्टर विनोद राज
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के नेलमंगला-डोड्डाबल्लापुर रोड पर बसवनहल्ली सर्कल के पास बीते एक हफ्ते से एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। एक शख्स लुंगी उठाए, हाथ में फावड़ा लेकर सड़क के गड्ढे भरता दिख रहा है। यह कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता विनोद राज है। नगर निकाय की लापरवाही से तंग आकर उन्होंने खुद सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया है। रोजाना हजारों लोग इस सड़क से गुजरते है। गड्डों के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

राज ने खुद जेसीबी, ट्रैक्टर और मजदूरों का इंतजाम किया। उन्होंने कहा कि मैंने गड्ढे भरने के लिए करीब 5 लाख रुपये खर्च किए। मेटेरियल खुद खरीदा जैसे- जेली स्टोन, एम-सैड और सीमेट। ट्रैक्टर का किराया रोजाना 1,000 रुपये है। मैं कोई बड़ा काम नहीं कर रहा। बस अपनी मां और दिवंगत अभिनेत्री लीलावती के रास्ते पर चल रहा हूं।

हर दिन हो रहे थे हादसे
राज ने बताया कि इस रास्ते पर हर दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। खासकर किसान, जो अपनी उपज नेलमंगला ले जाते थे और महिलाएं जो सब्जियां लेकर पीछे बैठती थी, कई बार गिर चुकी थी। हालांकि अभी तक कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन बारिश की वजह से सड़क की हालत और खराब हो गई है। मैं भी इसी रास्ते से अपने फार्म हाउस जाता हूं, इसलिए हमने इसे सुधारने का फैसला किया।

कई दिनों से खुद कर रहे हैं काम
राज ने बताया कि वे पिछले कई दिनो से लगातार इस 5 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत कर रहे है। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा। बरसात के बाद इकोफिक्स मेटेरियल से दोबारा मरम्मत करेंगे। उन्होंने कहा कि जब ये सड़क कच्ची थी, तब मैं अपनी मां से पूछता था कि आपने ये फार्म क्यों खरीदा, जहां सड़क ही नहीं है। तब हम पत्थरों से भरी सड़क से फार्महाउस जाते थे। आज हजारों लोग इसी सड़क से जाते हैं और गड्डो से सभी को खतरा है।

राहुल महाजन

लेखक के बारे मेंराहुल महाजनहिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई करने के बाद डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 9 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय। ईटीवी और नेटवर्क 18 से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों में गहरी रुचि।और पढ़ें