बेंगलुरु के नेलमंगला-डोड्डाबल्लापुर रोड पर गड्ढों से परेशान होकर कन्नड़ फिल्म अभिनेता विनोद राज ने खुद सड़क की मरम्मत का बीड़ा उठाया है। उन्होंने जेसीबी, ट्रैक्टर और मजदूरों का इंतजाम करके लगभग 5 लाख रुपये खर्च किए। विनोद राज ने बताया कि इस रास्ते पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही थीं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया।

राज ने खुद जेसीबी, ट्रैक्टर और मजदूरों का इंतजाम किया। उन्होंने कहा कि मैंने गड्ढे भरने के लिए करीब 5 लाख रुपये खर्च किए। मेटेरियल खुद खरीदा जैसे- जेली स्टोन, एम-सैड और सीमेट। ट्रैक्टर का किराया रोजाना 1,000 रुपये है। मैं कोई बड़ा काम नहीं कर रहा। बस अपनी मां और दिवंगत अभिनेत्री लीलावती के रास्ते पर चल रहा हूं।
हर दिन हो रहे थे हादसे
राज ने बताया कि इस रास्ते पर हर दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। खासकर किसान, जो अपनी उपज नेलमंगला ले जाते थे और महिलाएं जो सब्जियां लेकर पीछे बैठती थी, कई बार गिर चुकी थी। हालांकि अभी तक कोई मौत नहीं हुई है, लेकिन बारिश की वजह से सड़क की हालत और खराब हो गई है। मैं भी इसी रास्ते से अपने फार्म हाउस जाता हूं, इसलिए हमने इसे सुधारने का फैसला किया।
कई दिनों से खुद कर रहे हैं काम
राज ने बताया कि वे पिछले कई दिनो से लगातार इस 5 किलोमीटर लंबे हिस्से की मरम्मत कर रहे है। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा। बरसात के बाद इकोफिक्स मेटेरियल से दोबारा मरम्मत करेंगे। उन्होंने कहा कि जब ये सड़क कच्ची थी, तब मैं अपनी मां से पूछता था कि आपने ये फार्म क्यों खरीदा, जहां सड़क ही नहीं है। तब हम पत्थरों से भरी सड़क से फार्महाउस जाते थे। आज हजारों लोग इसी सड़क से जाते हैं और गड्डो से सभी को खतरा है।