Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवासी मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। भाजपा इन मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष योजना बना रही है। पार्टी 150 जिलों में नेताओं को भेजकर प्रवासियों से संपर्क करेगी और उनसे वोट डालने की अपील करेगी।

बीजेपी भी प्रवासी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने इन मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एक खास योजना बनाई है। बीजेपी चाहती है कि ये मतदाता त्योहार मनाने के साथ-साथ वोट भी डालें।
देश के 150 जिलों के प्रवासी श्रमिकों से मिलेंगे बीजेपी नेता
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और दुष्यंत गौतम, और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मिलकर इस योजना की रूपरेखा तैयार की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी लोगों से बिहार जाकर वोट करने की अपील कर रही है। पार्टी ने इसके लिए देश के लगभग 150 जिलों को चुना है। पार्टी ने लगभग 150 नेताओं को यह काम सौंपा है। इन नेताओं को अलग-अलग जिलों में जाकर बिहार के प्रवासियों से मिलना है। बीजेपी ने पहले ही 28 राज्यों के लिए प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी को उम्मीद है कि वे प्रवासियों को वोट डालने के लिए समय पर वापस आने के लिए मना लेंगे।
प्रवासी श्रमिकों का पूरा डेटा तैयार
सूत्रों के अनुसार, अगला कदम प्रवासियों को कॉल करना और उनसे पूछना होगा कि क्या वे वोट डालने के लिए वापस आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी अपने नेताओं को एक 14-सूत्रीय सवालों की लिस्ट दे रही है। इसका शीर्षक है – ‘आम बिहारी प्रवासियों की जानकारी’। इसमें नाम, फोन नंबर, पता, पेशा, सामाजिक वर्ग, विधानसभा क्षेत्र, मूल जिला और यह जानकारी शामिल है कि वह बीजेपी समर्थक है या नहीं और घर पर मतदाता का क्या प्रभाव है। इस जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है और अगस्त तक इसे एक ऐप पर अपलोड किया जाएगा।