• Tue. Jul 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar Assembly Elections 2025,बिहार चुनाव में 3 करोड़ प्रवासी मतदाता बनेंगे ‘किंगमेकर’! BJP ने इन्हें अपने साथ करने के लिए बनाया खास प्लान – bihar election 3 crore migrant voters to be kingmakers bjp prepares special plan

Byadmin

Jul 8, 2025


Bihar Assembly Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रवासी मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। भाजपा इन मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विशेष योजना बना रही है। पार्टी 150 जिलों में नेताओं को भेजकर प्रवासियों से संपर्क करेगी और उनसे वोट डालने की अपील करेगी।

Bihar Assembly Election.
सांकेतिक तस्वीर

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष दिवाली और छठ के आसपास होने की संभावना है। दिवाली और छठ के समय देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिक वापस अपने गांव-शहरों में लौटते हैं। एक अनुमान के मुताबिक पूजा को लेकर करीब 3 करोड़ प्रवासी मतदाता बिहार वापस आते हैं। इस दौरान चुनाव होने से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक भी वोट डाल पाएंगे और चुनाव परिणाम तय करने में उनकी बड़ी भूमिका होगी। इसलिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने प्रवासी मतदाताओं को लुभाने की विशेष योजना पर काम कर दिया है।

बीजेपी भी प्रवासी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है। पार्टी ने इन मतदाताओं तक पहुंचने के लिए एक खास योजना बनाई है। बीजेपी चाहती है कि ये मतदाता त्योहार मनाने के साथ-साथ वोट भी डालें।

देश के 150 जिलों के प्रवासी श्रमिकों से मिलेंगे बीजेपी नेता

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और दुष्यंत गौतम, और बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मिलकर इस योजना की रूपरेखा तैयार की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी लोगों से बिहार जाकर वोट करने की अपील कर रही है। पार्टी ने इसके लिए देश के लगभग 150 जिलों को चुना है। पार्टी ने लगभग 150 नेताओं को यह काम सौंपा है। इन नेताओं को अलग-अलग जिलों में जाकर बिहार के प्रवासियों से मिलना है। बीजेपी ने पहले ही 28 राज्यों के लिए प्रभारियों को नियुक्त कर दिया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी को उम्मीद है कि वे प्रवासियों को वोट डालने के लिए समय पर वापस आने के लिए मना लेंगे।

प्रवासी श्रमिकों का पूरा डेटा तैयार

सूत्रों के अनुसार, अगला कदम प्रवासियों को कॉल करना और उनसे पूछना होगा कि क्या वे वोट डालने के लिए वापस आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीजेपी अपने नेताओं को एक 14-सूत्रीय सवालों की लिस्ट दे रही है। इसका शीर्षक है – ‘आम बिहारी प्रवासियों की जानकारी’। इसमें नाम, फोन नंबर, पता, पेशा, सामाजिक वर्ग, विधानसभा क्षेत्र, मूल जिला और यह जानकारी शामिल है कि वह बीजेपी समर्थक है या नहीं और घर पर मतदाता का क्या प्रभाव है। इस जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है और अगस्त तक इसे एक ऐप पर अपलोड किया जाएगा।

रवि सिन्हा

लेखक के बारे मेंरवि सिन्हानवभारत टाइम्स डिजिटल के बिहार-झारखंड टीम में कार्यरत। राजस्थान पत्रिका में दिसंबर 2005 से लेकर अप्रैल 2020 तक झारखंड प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का मौका मिला। दूरदर्शन रांची और आकाशवाणी केंद्र के प्रादेशिक समाचार एकांश में आकस्मिक सहायक संपादक के रूप में 17 साल का सफर। रांची एक्सप्रेस, आज, देशप्राण समेत कई अन्य हिन्दी और उर्दू अन्य समाचार पत्रों और वेबपोर्टल के लिए लंबे समय तक स्वतंत्र रूप से लेखन। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 2000 में संवाद समिति एक्सप्रेस मीडिया सर्विस से पत्रकारिता की शुरुआत के बाद 2001 से झारखंड की राजधानी रांची अब कर्मस्थल। देश-विदेश की सामाजिक और राजनीतिक खबरों में विशेष रूचि। पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन और चाहत।और पढ़ें