Bihar Vidhan Sabha Election : बिहार में एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर सियासी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ये सवाल उनके ही सांसद के नए विस्फोटक बयान के बाद उठ गए हैं। सांसद ने फिर से NDA छोड़ने की धमकी दे दी है।

हमारा महागठबंधन से NDA में आना जाना चलता रहता है – JDU सांसद
एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जदयू सांसद ने कहा कि ‘ये कोई बड़ी बात है क्या? हमलोग गए नहीं हैं क्या? हमलोग NDA से महागठबंधन में गए, महागठबंधन से फिर NDA में आए, फिर महागठबंधन में गए, फिर NDA में आए। ये तो हमलोग करते रहते हैं।’
नीतीश को सीएम नहीं बनाया तो BJP छोड़ देंगे- JDU सांसद
जदयू सांसद यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने दो टूक कह दिया कि ‘अगर हमारे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं मानेगी भाजपा तो हम सीधे(महागठबंधन) ही जाएंगे। इसमें क्या दिकक्त है। मुख्यमंत्री का मुद्दा है। वो कभी (BJP) कहेगा कि एकनाथ शिंदे के तरह करेंगे, वो थोड़े हमलोग मानने वाले हैं बिहार की जनता। हमलोग तो बोले, गलत थोड़े बोल रहे हैं। मान लीजिए, कल कहेगा कि हमलोग चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार को नहीं बनाएंगे, जाएं। इसमें कहां है, हमलोग गए-आए तो हैं ही। इसमें कोई नहीं बात हम थोड़े कह रहे हैं।’

जानिए किस सांसद ने दिया विस्फोटक बयान
एक निजी टीवी चैनल को ये बयान जदयू सांसद गिरधारी यादव ने दिया है। गिरधारी यादव वही सांसद हैं जिन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट SIR पर पार्टी लाइन से अलग बयान देकर नीतीश की मुश्किल बढ़ा दी है। जदयू उन्हें इस बयान को लेकर पहले ही नोटिस जारी कर चुकी है। अब उनका नया बयान कांग्रेस के लिए बना-बनाया हथियार बन गया है। कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल से इसे बकायदा ट्वीट कर दिया गया है।