• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar Chunav 2025: ‘नीतीश को CM नहीं बनाया तो छोड़ देंगे BJP’, JDU सांसद ने फोड़ा सियासी बम, फिर पलटीमारी! – bihar vidhan sabha election 2025 bjp will not agree on nitish kumar cm candidature then we will leave nda said jdu mp

Byadmin

Jul 27, 2025


Bihar Vidhan Sabha Election : बिहार में एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को लेकर सियासी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। ये सवाल उनके ही सांसद के नए विस्फोटक बयान के बाद उठ गए हैं। सांसद ने फिर से NDA छोड़ने की धमकी दे दी है।

Nitish kumar with tejashwi yadav
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जदयू के एक सांसद ने विस्फोटक बयान दे कर माहौल गरम कर दिया है। उन्होंने इशारा दिया है कि अगर बीजेपी ने चुनाव के बाद नीतीश कुमार को सीएम बनाने पर अड़ंगा डाला तो JDU NDA छोड़ देगा। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो बीजेपी के लिए खतरे की घंटी जैसी है।

हमारा महागठबंधन से NDA में आना जाना चलता रहता है – JDU सांसद

एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जदयू सांसद ने कहा कि ‘ये कोई बड़ी बात है क्या? हमलोग गए नहीं हैं क्या? हमलोग NDA से महागठबंधन में गए, महागठबंधन से फिर NDA में आए, फिर महागठबंधन में गए, फिर NDA में आए। ये तो हमलोग करते रहते हैं।’

नीतीश को सीएम नहीं बनाया तो BJP छोड़ देंगे- JDU सांसद

जदयू सांसद यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने दो टूक कह दिया कि ‘अगर हमारे नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं मानेगी भाजपा तो हम सीधे(महागठबंधन) ही जाएंगे। इसमें क्या दिकक्त है। मुख्यमंत्री का मुद्दा है। वो कभी (BJP) कहेगा कि एकनाथ शिंदे के तरह करेंगे, वो थोड़े हमलोग मानने वाले हैं बिहार की जनता। हमलोग तो बोले, गलत थोड़े बोल रहे हैं। मान लीजिए, कल कहेगा कि हमलोग चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार को नहीं बनाएंगे, जाएं। इसमें कहां है, हमलोग गए-आए तो हैं ही। इसमें कोई नहीं बात हम थोड़े कह रहे हैं।’

JDU MP girdari yadav
जदयू सांसद गिरधारी यादव

जानिए किस सांसद ने दिया विस्फोटक बयान

एक निजी टीवी चैनल को ये बयान जदयू सांसद गिरधारी यादव ने दिया है। गिरधारी यादव वही सांसद हैं जिन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट SIR पर पार्टी लाइन से अलग बयान देकर नीतीश की मुश्किल बढ़ा दी है। जदयू उन्हें इस बयान को लेकर पहले ही नोटिस जारी कर चुकी है। अब उनका नया बयान कांग्रेस के लिए बना-बनाया हथियार बन गया है। कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल से इसे बकायदा ट्वीट कर दिया गया है।

ऋषिकेश नारायण सिंह

लेखक के बारे मेंऋषिकेश नारायण सिंहनवभारत टाइम्स डिजिटल के बिहार-झारखंड प्रभारी। पत्रकारिता में जनमत टीवी, आईबीएन 7, ईटीवी बिहार-झारखंड, न्यूज18 बिहार-झारखंड से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक 20 साल का सफर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुरुआत के बाद अब बिहार कर्मस्थल। देश, विदेश, अपराध और राजनीति की खबरों में गहरी रुचि। डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन।और पढ़ें