बिहार के भागलपुर में ऑनलाइन गेम की लत से परेशान होकर दो बच्चे घर से भाग गए। चौथी कक्षा में पढ़ने वाले ये बच्चे गेम में मिले टास्क को पूरा करने के लिए भागे थे। पुलिस ने उन्हें पश्चिम बंगाल के फरक्का से बरामद किया। बच्चों को गेम के ग्रुप लीडर ने भागलपुर बुलाया था।

ट्रेन में सवार होकर फरक्का पहुंचे बच्चे
एसडीपीओ कहलगांव-2 डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन गेम के ग्रुप लीडर ने बच्चों को भागलपुर के हनुमान मंदिर के पास एक जगह पर बुलाया था। टास्क के तहत बच्चे पीरपैंती स्टेशन पहुंचे, लेकिन गलती से मालदा-फरक्का जाने वाली ट्रेन में चढ़ गए और सीधे फरक्का पहुंच गए। रात होने के कारण वे अपने टारगेट तक नहीं पहुंच सके। पुलिस ने सोशल मीडिया और रेलवे स्टेशनों पर बच्चों की तस्वीरें साझा कीं। रात करीब 1:30 बजे आरपीएफ से सूचना मिली कि फरक्का में दोनों बच्चे देखे गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर उन्हें भागलपुर से 100 किमी दूर पश्चिम बंगाल के फरक्का से सुरक्षित बरामद कर लिया।
ऑनलाइन गेम के टास्क के लिए पहले से बनाई थी योजना
पुलिस की जांच में सामने आया कि बच्चों ने इस योजना की तैयारी पहले से की थी। एक बच्चे ने नई ड्रेस खरीदी और अपनी स्कूल ड्रेस फेंक दी थी, ताकि पहचान न हो। पुलिस ने अन्य बच्चों से पूछताछ कर योजना की पुष्टि की। दोनों बच्चे अब सुरक्षित हैं और उन्हें परिवार के हवाले कर दिया गया है।
एसडीपीओ डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा, ‘दोनों बच्चे मोबाइल पर गेम खेलने के प्रभाव में फरार हुए थे और उन्हें ग्रुप लीडर ने एक तय स्थान पर बुलाया था।’