• Sat. Jul 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

Bihar News: Politics In Bihar Over Rahul Gandhi Picture On Sanitary Pad Packaging, Chirag Paswan Targets Him – Amar Ujala Hindi News Live

Byadmin

Jul 4, 2025


वैशाली के हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस द्वारा सैनिटरी पैड वितरित करने वाली योजना को लेकर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह एकदम गलत है और हम इतने भी समझदार नहीं हैं कि सैनिटरी पैड पर अपनी तस्वीर लगाना उचित हो। यह बहुत शर्मनाक चुनावी स्टंट है। हम लोग पूरी तरह से वेस्टर्नाइज नहीं हुए हैं; हम भारतीय संस्कारों को मानने वाले लोग हैं।

Trending Videos

प्रचार के लिए ऐसा करना उचित नहीं है

चिराग पासवान ने कहा कि इस पर बातचीत होनी चाहिए, लेकिन इसे राजनीतिक स्टंट नहीं बनना चाहिए। सैनिटरी पैड के ऊपर अपनी तस्वीर देना समझ से परे है। आज तक हमने बड़ी-बड़ी विज्ञापन कंपनियों को देखा है, लेकिन इस तरह का कदम समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर सैनिटरी पैड का वितरण करना शर्मनाक है। पैड की पैकिंग को देखिए, आप खुद असहज महसूस करेंगे। हम भी देखकर हैरान हैं कि कांग्रेस, जो देश की सबसे पुरानी पार्टी है, इस तरह की राजनीतिक स्टंट कर रही है। अपने प्रचार के लिए ऐसा करना कतई उचित नहीं है, इसकी मैं निंदा करता हूं।

 बिहार का चक्काजाम एलान से पहले तेजस्वी यादव पहुंचे चुनाव आयोग, पुनरीक्षण पर मांगे जवाब

हर भाषा भारत की खूबसूरती है

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ठाणे में एक दुकान मालिक के साथ कथित तौर पर मराठी में बात करने से इनकार करने पर मारपीट किए जाने के वायरल वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह मेरी समझ से परे है कि भारतीयों के बीच कितने विभाजन पैदा किए जाएंगे, कभी क्षेत्र के नाम पर, कभी भाषा, धर्म या जाति के नाम पर। मैं इस बात का समर्थन करता हूं कि आपकी मातृभाषा आपका गौरव होनी चाहिए, लेकिन इतनी संवेदनशीलता रखने की जरूरत है कि यदि कोई बाहर से आया व्यक्ति इसे नहीं समझ रहा है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम असहिष्णु हो जाएं और इस तरह से मारपीट करने लगें। मेरा मानना है कि हर भाषा भारत की खूबसूरती है।

By admin