बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान जारी है। इसके लिए भरे हुए नामांकन फॉर्म (ईएफ) जमा करने की अंतिम तारीख में अब केवल दस दिन बाकी है। राज्य के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से अब तक 6,81,67,861 (86.32 फीसदी) के फॉर्म जमा हो चुके हैं। मृतक, स्थायी रूप से स्थानांतरित और एक से अधिक जगह पंजीकृत मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए इस अभियान के तहत करीब 7.9 करोड़ मतदाताओं में से 90.84% तक फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं। अब केवल 9.16 फीसदी मतदाता ही अपने भरे हुए फॉर्म 25 जुलाई की अंतिम तारीख से पहले जमा कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चुना वआयोग ने बताया कि बिहार में एसआईआर अभियान के तहत अब तक 86.32% नामांकन फॉर्म एकत्र किए जा चुके हैं। अंतिम तिथि में अब 10 दिन बचे हैं। जिन मतदाताओं ने अभी तक फॉर्म नहीं भरे हैं, उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा। करीब एक लाख बीएलओ तीसरे दौर की घर-घर यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, ताकि बाकी बचे मतदाताओं से भरे हुए नामांकन फॉर्म लिए जा सकें। बीएलओ फिर से उन घरों में जाएंगे, जहां पहले दौर में लोग मौजूद नहीं थे।
ये भी पढ़ें: सांसदों के मेडिकल क्लेम चाहे कितने भी हों, हर सूरत में पास होंगे; सीजीएचएस या स्वास्थ्य मंत्रालय के पास नहीं जाएंगे बिल
आयोग ने बताया कि बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से अब तक 6,81,67,861 यानी 86.32% के फॉर्म जमा हो चुके हैं। मृतक, स्थायी रूप से स्थानांतरित और एक से अधिक स्थानों पर नामांकन वाले मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए, यह कवरेज लगभग 90.84 फीसदी तक पहुंच चुका है। अब केवल 9.16% मतदाता ही हैं, जिनके फॉर्म जमा होना बाकी है और इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई है।
राज्य के सभी 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्ड में विशेष शिविर लगाए गए हैं और अखबारों में विज्ञापन जारी किए गए हैं, ताकि बाकी बचे मतदाता समय पर अपने फॉर्म भर सकें और उनका नाम एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल हो सके। बीएलओ इन मतदाताओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि वे अपने मोबाइल फोन से ईसीआईनेट (ECINet) ऐप या https://voters.eci.gov.in पर (एसआईआर दिशा-निर्देशों के पैरा 3(डी) के अनुसार) ऑनलाइन फॉर्म भरें।
ये भी पढ़ें: ‘अपडेट कराएं बच्चों का आधार बायोमैट्रिक्स, 5-7 आयु वर्ग के लिए मुफ्त रहेगी सेवा’, यूआईडीएआई की अपील
ईसीआईनेट के जरिए मतदाता न केवल अपने नामांकन ऑनलाइन भर सकते हैं, बल्कि 2003 की मतदाता सूची में अपना नाम भी खोज सकते हैं (जहां लागू हो)। मतदाता ईसीआईनेट ऐप का उपयोग कर अपने बीएलओ और अन्य चुनाव अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं। आज शाम छह बजे तक ईसीआईनेट प्लेटफॉर्म पर 6.20 करोड़ से अधिक नामांकन फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। मतदाता आज रात से वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर यह भी देख सकेंगे कि उनका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं — इसके लिए एक नया मॉड्यूल लाइव किया जा रहा है।
बीएलओ को 1.5 लाख बीएलए का भी सहयोग मिल रहा है, जिन्हें सभी राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त किया गया है। हर बीएलए प्रतिदिन 50 तक नामांकन फॉर्म प्रमाणित कर सकता है और जमा कर सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी योग्य शहरी मतदाता मतदाता सूची से छूट न जाए, सभी 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।