• Sun. Jul 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

BJP MP Ramesh Bais,छत्तीसगढ़ से होगा अगला उपराष्ट्रपति? जगदीप धनखड़ की जगह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने BJP के इस नेता का दिया नाम – next vice president will be from chhattisgarh congress state president suggested bjp leader name instead of jagdeep dhankhar

Byadmin

Jul 26, 2025


Vice President Name: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पद से इस्तीफा देने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अब अगला वाइस प्रेसिंडेंट कौन होगा? इस बीच कांग्रेस पार्टी का चौंकाने वाला खत वायरल है। इसमें उन्होंने बीजेपी नेता का नाम दिया है।

Will Vice President Form Chhattisgarh
क्या छत्तीसगढ़ से होगा देश का अगला उपराष्ट्रपति?
रायपुरः स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस पद पर कौन आसीन होगा? इस पर चर्चाओं का दौर जारी था कि इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी का चौंकाने वाला पत्र सामने आया है। इसमें उनकी मांग हैरान कर देने वाली है।

दरअसल, प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी नेता के नाम का प्रस्ताव भेजा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी के नाम खत लिखते हुए यह प्रस्ताव भेजा है। इसमें उन्होंने मांग की है कि इस बार यह पद छत्तीसगढ़ से किसी नेता को मिलना चाहिए। उन्होंने इस बीजेपी नेता का नाम सुझाया है।

खत में क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को पीएम मोदी को लिखे खत में दलील दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता दिलाने में छत्तीसगढ़ ने बढ़-चढ़कर योगदानन दिया है। हालांकि अभी तक राज्य को अभी तक उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। इसलिए इस बार छत्तीसगढ़ के किसी नेता को उपराष्ट्रपति का पद दिया जाए। बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से उपराष्ट्रपति पद अभी खाली है।

बीजेपी की सत्ता में छत्तीसगढ़ का योगदान

प्रदेश अध्यक्ष ने खत में इस बात का भी जिक्र किया कि बीजेपी को 2014 लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10, 2019 में 09 और 2024 में 10 सीटें मिलीं थी। उन्होंने कहा कि यह पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री का प्रतिनिधत्व मिला।

कांग्रेस ने इस बीजेपी नेता का नाम दिया

बैज ने प्रदेश के नेताओं की तरफ से एक नाम सुझाते हुए पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ बीजेपी में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उपराष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं। इसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे नेता शामिल है जो 7 बार के सांसद और झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं।
क्या इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का दफ्तर सील कर दिया गया है? जान लीजिए सच्चाई

छत्तीसगढ़ को दी जाए प्राथमिकता

वर्तमान छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 10 सांसदों को कोई महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। वहीं, वरीयता के आधार पर मैं समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से उपराष्ट्रपति के पद हेतु छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के किसी नेता को अवसर देने का निवेदन करता हूं।

संजय चतुर्वेदी

लेखक के बारे मेंसंजय चतुर्वेदीनवभारत टाइम्स डिजिटल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं। पत्रकारिता में एशियानेट न्यूज नेटवर्क से नवभारत टाइम्स में जुड़ा हूं। इंदौर शहर से काम शुरू करने के बाद अब भोपाल कर्मस्थल।और पढ़ें